जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गुरुवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रट कॉरिडोर के 306 किलोमीटर लंबे न्यू रेवाड़ी न्यू मदार खंड को देश के लिए समर्पित किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन से चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली long-haul कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर 2020 को ईडीएफसी के 351 किलोमीटर लंबे खंड का लोकार्पण किया था.
बता दें कि डब्ल्यूबीएफसी के इस खंड में हरियाणा के महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले भी शामिल है. राजस्थान के जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर, अलवर जिले से होकर ये गुजर रहा है. इसमें नवनिर्मित स्टेशन भी शामिल हैं. इसमें न्यू भागेगा, न्यू श्रीमाधोपुर, मलिकपुर, न्यू सुकून और न्यू किशनगढ़ क्रॉसिंग स्टेशन है. रेवाड़ी न्यू अटेली फुलेरा जंक्शन स्टेशन है.
बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से ये कार्यक्रम किशनगढ़ में आयोजित किया जाएगा. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस रूट पर 7 जनवरी को एक ट्रेन अजमेर से न्यू किशनगढ़ और एक ट्रेन अलवर के पास कठवास से चलेगी. ट्रेन इस रूट पर संचालित होने वाली पहली डबल स्टेप मालगाड़ी होगी. जिनकी लंबाई करीब 1.5 किलोमीटर यानी दो मालगाड़ी के बराबर होगी. कॉरिडोर में संचालित होने वाली गुड्स ऑटो सिगनलिंग सिस्टम पर नॉनस्टॉप संचालित होगी. इस रूट के शुरू होने के बाद मुंबई से अहमदाबाद से दिल्ली आने वाली गुड्स ट्रेन अजमेर के बाद फ्रेट कॉरिडोर से ही संचालित होगी.