राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान सम्मान निधि योजना लागू, पहली किस्त के 2000 रूपए खातों में पहुंचना शुरू - rajasthan

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ के दौरान राज्य के 11 किसानों को एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. साथ ही अधिकारियों ने योजना की जानकारी भी दी....

समारोह में मौजूद अधिकारी।

By

Published : Feb 25, 2019, 3:45 PM IST

जयपुर . कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुरा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित किया गया. इसके तहत 11 किसानों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री की मन की बात भी सुनाई गई.

अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि एवं उद्यानिकी पीके गोयल ने कहा कि कृषि एवं पशुपालन राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है. 50 फीसदी रोजगार कृषि पर ही आधारित है. जीडीपी में कृषि का 60 फीसदी योगदान है. कृषि एसीएस पीके गोयल ने किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए भी जागरुक किया. उन्होंने बताया कि ढाई लाख किसानो का पंजीकरण हो चुका है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों में दूध सब्जी और अनाज पैदा नहीं किया जा सकता. यह सब किसान ही पैदा कर सकते हैं इसलिए किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ उठाना चाहिए. सहकारिता रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताते हुए कहा कि लघु एवं सीमांत काश्तकार को 6000 रुपये तीन किस्तों में वार्षिक रूप से आर्थिक मदद की जाएगी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

जिसकी पहली किस्त के रूप में 2000 रुपये उनके खातों में आना शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है वह इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन के लिए ई मित्र सेवा केंद्र पर आधार नंबर, खाता संख्या, बैंक का आईएफएससी कोड, भूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी की कॉपी लेकर जाएं. ई मित्र पर 25 रुपये शुल्क किसान सेवा पोर्टल पर पंजीकृत करने के लिए लगेगा. ईमित्र किसानों से पंजीयन ईसाइन द्वारा आधार नंबर उपयोग करने की सहमति लेगा. इसके बाद कृषक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस सूचना आएगी और इस योजना का लाभ एक परिवार को मिलेगा ना कि प्रत्येक व्यक्ति को. किसान परिवार में पति पत्नी और 18 वर्ष से कम उम्र के परिवार के सदस्यों को ही इसका लाभ मिलेगा. संयुक्त भूमि खाता होने पर नोशनल आधार पर सभी पात्र किसानों को लाभ मिल सकेगा. लेकिन नामांतरण एक फरवरी 2019 से पहले का होना चाहिए. जयपुर जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि राजस्थान में बड़ी संख्या में लघु व सीमांत किसान हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details