जयपुर.करौली के सपोटरा में मंदिर के पुजारी की जलाकर हत्या करने के मामले में सियासी उबाल आ गया है. अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोला है. राठौड़ ने कहा है इस प्रकार की घटनाओं से राजस्थान का नाम देश में धूमिल हो रहा है. राज्यवर्धन सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पॉलिटिकल पर्यटन करने वाले राहुल गांधी अब राजस्थान की ओर भी थोड़ा ध्यान दें.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आज राजस्थान में कोई भी सुरक्षित नहीं है और पुलिस का मनोबल भी लगातार गिर रहा है. मंदिर में पूजा करने वाला पुजारी तक सुरक्षित नहीं है. राठौड़ के अनुसार जो सरकार महीनों तक पांच सितारा होटल में रहती है वो केवल खुद की सुरक्षा कर सकती है, जनता की नहीं. इसीलिए राजस्थान का नाम धूमिल होता जा रहा है.
पढे़ं:पुजारी को जिंदा जलाने का मामलाः CM गहलोत ने कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
राठौड़ ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े यही बताते हैं कि महिला उत्पीड़न में पूरे देश भर में राजस्थान नंबर वन है. राजस्थान एक मर्यादित प्रदेश माना जाता है, राहुल गांधी बीजेपी शासित प्रदेशों में पॉलिटिकल पर्यटन करते हैं, लेकिन अब थोड़ा राजस्थान की तरफ भी ध्यान दें.