राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुजारी को जिंदा जलाने का मामलाः CM गहलोत ने कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

करौली के सपोटरा में पुजारी को जलाकर मारने के मामले में गुरुवार को नया मोड़ आ गया. गुरुवार देर रात पुजारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजन और कई सामाजिक संगठन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.

पुजारी को जलाने का मामला, Case of burning priest
पुजारी की मौत पर बवाल

By

Published : Oct 9, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 4:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश के करौली जिले के सपोटरा में एक मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले करने के बाद आखिरकार पुजारी जिंदगी की जंग हार गया. गंभीर रूप से जख्मी पुजारी की गुरुवार देर रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजन और कई सामाजिक संगठन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए.

पुजारी की मौत पर बवाल

गौरतलब है कि मंदिर भूमि के विवाद में बुधवार को मंदिर पुजारी बाबूलाल वैष्णव को कुछ अतिक्रमणकारियों ने पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद गंभीर रूप से झुलसे पुजारी को जयपुर एसएमएस अस्पताल लाया गया. जहां बर्न यूनिट में इलाज के दौरान गुरुवार को पुजारी ने दम तोड़ दिया. उधर, जयपुर में अस्पताल की मोर्चरी के बाहर परिजनों के साथ फाइट फॉर राइट, परशुराम सेना सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी पुजारी पर हुए अत्याचार को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

पढ़ेंः राजस्थान :मंदिर के पुजारी की जिंदा जलाकर हत्या के बाद बवाल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फाइट फॉर राइट के प्रदेशाध्यक्ष सुनील उदेईया ने कहा कि उन आरोपी अतिक्रमणकारियों से परिजनों को इतना डर है की वो मृतक का शव गांव ले जाने के लिए तैयार नहीं है. उनकी पुकार पर सभी संगठन आज उनके साथ है. परिजनों की मांग है कि, पहले उनको पुलिस सुरक्षा दी जाएं. जिससे वो डेथ बॉडी को लेकर गांव जा सके. साथ ही निर्धन पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार में एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग रखी है. इसके अलावा पूरे प्रकरण में एसएचओ सपोटरा की भूमिका भी संदिग्ध है जिनको भी सस्पेंड किया जाए.

दोषियों को नहीं बख्शा जाएगाः सीएम अशोक गहलोत

इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा कि करौली में बाबूलाल वैष्णव की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है. प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है. घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

घटना पर भड़की सियासत

वहीं, मामले को लेकर भाजपा भी प्रदेश सरकार पर आरोप लगा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि अब स्पष्ट हो चुका है कि प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है. साथ ही उन्होंने सपोटरा में हुई इस घटना की निंदा की और लिखा कि इस पूरे मामले की जितनी निंदा की जाए, वह कम है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि इस वीभत्स घटना में बुरी तरह झुलसे मंदिर के पुजारी जिंदगी की जंग हार चुके हैं. यह दिल दहला देने वाली घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.

ये था मामला...

सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के कुछ दबंगों ने बुधवार को दिनदहाड़े पेट्रोल से जलाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव वालों ने मंदिर माफी की जमीन दे रखी है. गांव के पहाड़ के पास स्थित मंदिर की जमीन के सामने वाली भूमि पर पिछले 20-25 दिन पहले पुजारी बाबूलाल वैष्णव ने भूमि को समतल करवाने के लिए जेसीबी मशीन चलवाई थी. पुजारी वहां पर अपना घर बनाना चाहता था, लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने मंदिर माफी की जमीन पर घर नहीं बनाने के लिए मना किया. इस पर पुजारी ने पंचायत बुलाई और अपनी व्यथा सुनाई.

जिसके बाद पंचायत ने दबंगों को पुजारी को परेशान नहीं करने को कहा. सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल में बुकना गांव का कोई व्यक्ति भर्ती हुआ है, जो पूरी तरह से जल चुका है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुजारी को जयपुर रेफर कर दिया. गंभीर घायल होने के कारण पुलिस पीड़ित पुजारी का पर्चा बयान नहीं ले सकी.

Last Updated : Oct 9, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details