राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का असर: कोलकाता में बैठे राजस्थान के प्रवासी परिवार ने ऑनलाइन करवाया नामकरण संस्कार - Priest conducted online program

कोरोना की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के चलते भले ही सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम बंद हो. लेकिन इसी बीच कई कार्यक्रम ऐसे हैं जिन्हें लोग ऑनलाइन कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें कोलकाता में रहने वाले एक परिवार ने राजस्थान के लाडनू में रहने वाले पंडित से अपने बच्चे का नामकरण ऑनलाइन करवाया है.

बच्चे का ऑनलाइन नामकरण, online Baby naming ceremony
बच्चे का ऑनलाइन नामकरण

By

Published : May 7, 2020, 8:57 PM IST

जयपुर.देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. भले ही रियायतों के साथ तीसरा लॉकडाउन चल रहा हो, लेकिन किसी भी तरह के धार्मिक कार्यक्रम पर अभी भी रोक है. ऐसे में देखने को मिल रहा है कि शादियां या तो कुछ सीमित लोगों की उपस्थिति में हो रही हैं या फिर ऑनलाइन हो रही हैं.

बच्चे का ऑनलाइन नामकरण

लेकिन नामकरण संस्कार भी अब पंडित ऑनलाइन करवा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के लाडनू के अभय कुमार बैंगवानी परिवार का, जो कोलकाता में रह रहा है. लेकिन घर में कोई भी शुभ काम से पहले पूजा करवानी हो तो लाडनू के पंडित निर्मल दाधिच को ही याद करता है.

पढ़ें-SPECIAL: कोरोना ने गोटा उद्योग की तोड़ी कमर, भय और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे व्यापारी

फिलहाल, लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में बैंगवानी परिवार में एक कन्या के जन्म के बाद उसके नामकरण संस्कार को लेकर परिवार ने पंडित निर्मल दाधिच को ही याद किया. इस बार पंडित निर्मल उनके घर नहीं जा सकते थे इस लिए उन्होंने कार्यक्रम को ऑनलाइन करवाया.

पंडित निर्मल दाधिच की चार पीढ़ियां इसी काम में रही हैं. लेकिन लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रम बंद हैं. ऐसे में पंडित ने धार्मिक कार्यक्रमों और अन्य संस्कारों को पूरा करवाने के लिए ऑनलाइन शुरुआत की. इसी कड़ी में अब उन्होंने बच्ची का नामकरण भी ऑनलाइन करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details