राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Mandi Rate: आयातित खाद्य तेलों में तेजी से सरसों में उछाल, हरी मिर्च के भाव भी बढ़े - आयातित खाद्य तेलों में तेजी

आयातित खाद्य तेलों में तेजी के कारण जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में सरसों में 275 रुपए की तेजी देखने को मिली है जबकि सरसों कच्ची घाणी तेल में 300 रुपए क्विंटल की तेजी रही. जयपुर शहर की सब्जी मंडियों में भी मिर्च महंगी मिल रही है.

Jaipur Mandi Rate
सरसों में उछाल

By

Published : Mar 10, 2022, 12:58 PM IST

जयपुर.आयातित खाद्य तेलों में तेजी के कारण जयपुर मंडी में सरसों में 275 रुपए की तेजी देखने को मिली है. जबकि सरसों कच्ची घाणी तेल में 300 रुपए क्विंटल की तेजी रही. कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल भी 150 रुपए क्विंटल महंगा हो गया. शहर की सब्जी मंडियों में पिछले एक सप्ताह से हरी मिर्च सबसे महंगी बिक रही है. हरी मिर्च थोक भावों में ही 70 से 90 रुपए किलो पहुंच गई है.

मुहाना मंडी के थोक व्यापारियों का कहना है कि मिर्च की फसल में कीट लगने से नुकसान हुआ है, इस कारण उत्पादन घट गया. अभी मंडी में सवाईमाधोपुर, गुजरात व एमपी से हरी मिर्च की रोजाना करीब 60 से 80 टन ही आवक है, जबकि डिमांड 120 टन से अधिक है. थोक में मिर्च 100 रुपए किलो से ऊपर बेची जा रही है.अगले 10 दिन में लोकल क्षेत्र से हरी मिर्च की आवक शुरू होने लग जाएगी जिससे भाव कम हो जाएंगे.

पढ़ें- rajasthan weather update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर बरकरार, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में बारिश की संभावना

अनाज (Grains Price in Jaipur)

अनाज के दाम


गुड़-चीनी (Sugar Price in Jaipur)

गुड़-चीनी के दाम
दाल-दलहन के भाव (Pulses Price in Jaipur)
दाल दलहन का भाव


तेल-तिलहन (Oil Seeds Price In Jaipur)

तेल तिलहन का रेट
सब्जियों के थोक भाव (Vegetables Price In Jaipur)
सब्जियों के थोक भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details