जयपुर.बीते कुछ समय से सरसों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी जिसके बाद खाद्य तेलों पर भी इसका असर देखने को मिला था और खाद्य तेल महंगे हुए थे लेकिन अब नई फसल की आवक शुरू होने से जयपुर मंडी में सरसों में 150 रुपए क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा सामान्य कारोबार से अनाज, चना व दाल-दलहन और चीनी के भावों में बदलाव देखने को नहीं मिला.
अनाज: गेहूं 2170-2180, मक्का 2200-2300, बाजरा 1850-1850, ज्वार 1950-2000, जौ 2400-2500 रुपए प्रति क्विंटल।
Jaipur Mandi Rate: नई फसल की आवक शुरू होने से सरसों में गिरावट, अन्य चीजों के भाव स्थिर
Jaipur Mandi Rate: बीते कुछ समय से सरसों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी जिसके बाद खाद्य तेलों पर भी इसका असर देखने को मिला था और खाद्य तेल महंगे हुए थे लेकिन अब नई फसल की आवक शुरू होने से जयपुर मंडी में सरसों में 150 रुपए क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा सामान्य कारोबार से अनाज, चना व दाल-दलहन और चीनी के भावों में बदलाव देखने को नहीं मिला.
नई फसल की आवक शुरू होने से सरसों में गिरावट
नींबू 15 से 20 ,अदरक 25 से 30 , पत्ता गोभी 15 से 20 ,फूल गोभी 15 से 20 ,टमाटर 20 से 22 , बैंगन 12 से15, धनिया 20 से 25 , मेथी 20 से 25 ,पालक 10 से 12 ,बथुआ 10 से 15 ,हरा प्याज 20 से 25 ,लौकी 30 से 35 ,भिंडी 60 से 70 ,मूली 10 से12 , मटर 20 से 25 ,गाजर 10 से13 ,खीरा देसी 15 से 16 ,खीरा चाइना 30 से 32, करेला 45 से 50, तुरई 25 से 30, कद्दू 15 से 16, मिर्ची 18 से 20, आलू 10 से 15 रुपए प्रति किलो.