Jaipur Mandi Rate: मांग निकलने से खाद्य तेलों में सुधार, चना व अनाज के भाव स्थिर - Jaggery Sugar Price
मांग की वजह से जयपुर मंडी में खाद्य तेलों में सुधार रहा. हालांकि सरसों और सरसों कच्ची घाणी तेल स्थिर रहा. दूसरी तरफ कारोबार कमजोर होने से चना व दाल-दलहन, अनाज और चीनी के भावों में बदलाव नहीं हुआ.
चना व अनाज के भाव स्थिर
जयपुर.डिमांड की वजह से जयपुर मंडी में खाद्य तेलों में सुधार रहा. हालांकि सरसों और सरसों कच्ची घाणी तेल स्थिर रहा लेकिन कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल के भाव 50 रुपए क्विंटल तेज हो गए. सोया रिफाइंड तेल में भी तेजी का रुख रहा. दूसरी तरफ कारोबार कमजोर होने से चना व दाल-दलहन, अनाज और चीनी के भावों में बदलाव नहीं हुआ.
अनाज के दाम (Grains Price in Jaipur):