जयपुर.निर्यात मांग से जयपुर मंडी में गेहूं में 100 रुपए क्विंटल उछाल दर्ज किया गया. वहीं, मक्का और बाजरा के भाव में भी तेजी देखने को मिली. बंगाल-बिहार जैसे राज्यों से मांग आने के कारण सरसों में 100 रुपए क्विंटल की तेजी रही. इससे सरसों कच्ची घाणी तेल 200 रुपए क्विंटल चढ़ गया. कांडला पोर्ट पर सोया रिफाइंड तेल 400 और पाम ऑयल 150 रुपए क्विंटल तेज रहा. इसके अलावा चने में 50 रुपए क्विंटल की तेजी रही.
अनाज के दाम (Grains Price in Jaipur)
गुड़-चीनी के दाम (Sugar Price in Jaipur)