राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Mandi Rate: मांग बढ़ने के साथ ही सरसों की कीमतों में बढ़ोतरी, सब्जियों के दाम स्थिर...जानिए आज के भाव

जयपुर के मुहाना मंडी (Jaipur Mandi Rate) में शुक्रवार को सरसों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सरसों में करीब ₹25 क्विंटल की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा सब्जियों के दाम स्थिर रहे.

Jaipur Mandi Rate
Jaipur Mandi Rate

By

Published : Dec 17, 2021, 12:32 PM IST

जयपुर.बीते कुछ समय से मांग कम होने के चलते सरसों की कीमतों में कमी देखने को मिल रही थी, लेकिन मांग बढ़ने के साथ ही अब सरसों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सरसों में करीब ₹25 क्विंटल की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा सब्जियों के दाम स्थिर रहे.

अनाज के दाम (Grains Price in Jaipur)

गेहूं 2140-2150, मक्का 1925-2000, बाजरा 1650-1700, ज्वार 1900-2000, जौ 2200-2300 रुपए प्रति क्विंटल.

अनाज के दाम

गुड़-चीनी के दाम(Sugar Price in Jaipur)

चीनी 3800-3900, गुड़ 3300-3800 रुपए प्रति क्विंटल.

गुड़-चीनी के दाम

पढ़ें- Gold and Silver Price Today : सोना और चांदी के भाव में तेजी, जानिए आज का रेट...

दाल-दलहन के दाम(Pulse Price in Jaipur)

मूंग 6000-6500, मोठ 6000-6500, चौला 4000-4500, उड़द 6500-7000, चना 5000-5200, मूंग मोगर 8500-9000, मूंग छिलका 6700-7500, उड़द मोगर 7500-9000, अरहर दाल 7500-8500 रुपए प्रति क्विंटल.

दाल के दाम

तेल-तिलहन के दाम(Oil Price in Jaipur)

सरसों 8025-8050, सरसों कच्ची घाणी तेल 16,000, कांडला पाम 11,300, कांडला सोया रिफाइंड 11,650 और मूंगफली 12,750 रुपए प्रति क्विंटल.

तेल के दाम

मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव (Vegetable Price in Jaipur)

सब्जियों के दाम

ग्वार फली- 20 से 25 रुपए, बैंगन- 10 से 12, मिर्च 20 से 25, टमाटर 50 से 60, मोगरी 25 से 30, बालोड 25 से 30, मूली 5 से 10, गोभी 20 से 35, पत्तागोभी 15 से 20, धनिया 60 से 70, पालक 5 से 10, मेथी 10 से 15, खीरा 10 से 15, शिमला मिर्च 30 से 40, लौकी 10 से 15 रुपए प्रति किलो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details