जयपुर. मांग में कमी आने के बाद जयपुर मंडी में सरसों में 200 रुपए क्विंटल की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, सरसों तेल में 450 रुपए क्विंटल गिरावट रही. दूसरी तरफ चने में गिरावट थम गई है और दाल-दलहन भी पड़ा रहा.
अनाज के दाम (Grains Price in Jaipur)
गेहूं 2140-2150, मक्का 1925-2000, बाजरा 1650-1700, ज्वार 1900-2000, जौ 2200-2300 रुपए प्रति क्विंटल.
पढ़ें- Gold and Silver Price Today : सोना और चांदी के भाव में उछाल, जानिए आज का रेट...
गुड़-चीनी के दाम(Sugar Price in Jaipur)
चीनी 3800-3900, गुड़ 3300-3800 रुपए प्रति क्विंटल.
दाल-दलहन के दाम(Pulse Price in Jaipur)
मूंग 6000-6500, मोठ 6000-6500, चौला 4000-4500, उड़द 6500-7000, चना 5000-5200, मूंग मोगर 8500-9000, मूंग छिलका 6700-7500, उड़द मोगर 7500-9000, अरहर दाल 7500-8500 रुपए प्रति क्विंटल.
तेल-तिलहन के दाम(Oil Price in Jaipur)
सरसों 8000-8025, सरसों कच्ची घाणी तेल 16,050, कांडला पाम 11,300, कांडला सोया रिफाइंड 11,650, मूंगफली 12,750 रुपए प्रति क्विंटल.
मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव (Vegetable Price in Jaipur)
ग्वार फली- 20 से 25 रुपए, बैंगन- 10 से 12, मिर्च 20 से 25, टमाटर 50 से 60, मोगरी 25 से 30, बालोड 25 से 30, मूली 5 से 10, गोभी 20 से 35, पत्तागोभी 15 से 20, धनिया 60 से 70, पालक 5 से 10, मेथी 10 से 15, खीरा 10 से 15, शिमला मिर्च 30 से 40, लौकी 10 से 15 रुपए प्रति किलो.