जयपुर. मांग बढ़ने के साथ ही जयपुर मंडी में चने में तेजी का दौर देखने को मिला और चना 100 रुपए क्विंटल मजबूत हुई. फ्लोर मिलों में मांग कम होने के चलते गेहूं की कीमतों में मामूली कमी देखने को मिली है और गेहूं 20 रुपए क्विंटल सस्ता रहा. दूसरी तरफ सामान्य कारोबार से चीनी समेत अन्य जिंसों के भावों में बदलाव देखने को नहीं मिला.
अनाज के दाम (Grains Price in Jaipur)
गुड़-चीनी के दाम (Sugar Price in Jaipur)