जयपुर. मांग कमजोर होने से जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में चने में 50 रुपए क्विंटल की गिरावट रही. दूसरी ओर तेल मिलों में मांग बढ़ने से सरसों 50 रुपए क्विंटल और मजबूत हो गई. सब्जियों, तेल तिलहन का क्या रहा हाल, आइए जानते हैं.
अनाज के भाव-
गेहूं 2140-2150, मक्का 1925-2000, बाजरा 1650-1700, ज्वार 1900-2000, जौ 2200-2300 रुपए प्रति क्विंटल.
गुड़-चीनी के भाव-
चीनी 3800-3900, गुड़ 3300-3800 रुपए प्रति क्विंटल.
पढ़ें- Ajmer Ke Zaike Ka Safar: अकबर की Demand और शहर ने चखा एक नया स्वाद!
दाल-दलहन के भाव-
मूंग 6000-6500, मोठ 6000-6500, चौला 4000-4500, उड़द 6500-7000, चना 5000-5200, मूंग मोगर 8500-9000, मूंग छिलका 6700-7500, उड़द मोगर 7500-9000, अरहर दाल 7500-8500 रुपए प्रति क्विंटल.
तेल-तिलहन के भाव-
सरसों 8200-8225, सरसों कच्ची घाणी तेल 16,500, कांडला पाम 11,600, कांडला सोया रिफाइंड 11,850, मूंगफली 12,750 रुपए प्रति क्विंटल.
मुहाना मंडी में सब्ज़ियों के थोक भाव-
मुहाना मंडी में सब्ज़ियों के थोक भाव ग्वार फली 40 से 50 रूपये, बैंगन 10 से 15, मिर्च 25 से 30, टमाटर 55 से 70, मोगरी 55, बालोड 55 से 60, मूली 10 से 15, गोभी 30 से 35, पत्तागोभी 20 से 25, धनिया 65 से 70, पालक 5 से 10, मेथी 10 से 15, खीरा 15 से 20, शिमला मिर्च 40 से 50, लौकी 10 से 15 रुपए प्रति किलो.