जयपुर. तेल मिलों में मांग कमजोर होने से सरसों 75 रुपए क्विंटल नरम हो गई. इससे सरसों कच्ची घाणी तेल 300 रुपए क्विंटल सस्ता हो गया. पाम ऑयल और सोया रिफाइंड तेल में भी गिरावट दर्ज की गई. सामान्य कारोबार से चना व दाल-दलहन, अनाज और चीनी के भाव स्थिर रहे.
अनाज के दाम (Grains Price in Jaipur)
गुड़-चीनी के दाम (Sugar Price in Jaipur)