जयपुर. तेल मीलों में मांग बढ़ने के साथ ही एक बार फिर सरसों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. मांग बढ़ने के साथ ही सरसों में तकरीबन 50 रुपए क्विंटल की तेजी देखने को मिली है, जबकि सरसों कच्ची घाणी तेल भी 100 रुपए क्विंटल तेज हो गया. इसके अलावा सामान्य कारोबार के कारण अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे.
अनाज के दाम (Grains Price in Jaipur)
गुड़-चीनी के दाम (Sugar Price in Jaipur)