राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Mandi Rate: सरसों में गिरावट, ग्वार के भाव भी टूटे...जानें राजस्थान में क्या है सब्जियों के भाव - Vegetable Price in jaipur

Jaipur Mandi Rate: राजस्थान में सब्जियों के रेट लगातार बढ़ रहे (Vegetable Price Hike) हैं. हालात यह है कि कई सब्जियां महंगी हो गई हैं. सब्जियों के महंगे होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले जो सब्जियां 10-15 रुपये में बिक रही थी अब वो सब्जियां 25-30 रुपए में बिक रही है. जानिए जयपुर में मंडी के भाव...

Jaipur Mandi Rate, Mandi of Jaipur
Jaipur Mandi Rate

By

Published : Nov 27, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 12:21 PM IST

जयपुर. मांग कमजोर होने के कारण जयपुर मंडी में सरसों में 100 रुपए क्विंटल की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सामान्य कारोबार से चना व दाल-दलहन, अनाज और चीनी के भाव स्थिर रहे. इसके अलावा सब्जियों के दाम में भी किसी तरह की कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है.

अनाज के भाव

अनाज

गेहूं मिल 2125-2130, , मक्का 1925-2000, बाजरा 1650 1700, ज्वार 1900-2000, जौ 2200-2300 रुपए प्रति क्विंटल.

चीनी के दाम

गुड़-चीनी

चीनी 3800-3900, गुड़ 3300-3800 रुपए प्रति क्विंटल.

दलहन के भाव

दाल-दलहन

मूंग 6500-7000, मोठ 6000-6500, चौला 5000-5500, उड़द 6500-7000, चना 5150-5350, मूंग मोगर 8500-9000, मूंग छिलका 6700-7500, उड़द मोगर 7500-9000, अरहर दाल 7500-8500, रुपए प्रति क्विंटल.

तेल-तिलहन के भाव

तेल-तिलहन

सरसों 8400-8425, सरसों कच्ची घाणी तेल 16,800, पाम 11,900, सोया रिफाइंड 12,400, मूंगफली 13,250 रुपए प्रति क्विंटल.

सब्जियों के दाम

मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव

ग्वार फली- 32 से 35 रुपए,बैंगन- 10 से 15, मिर्च- 15 से 25, टमाटर- 60 से 80, मोगरी- 55 से 60, बालोड़- 55 से 60, मूली- 5 से 10, गोभी- 35 से 40, पत्तागोभी- 20 से 25, धनिया- 60 से 70, पालक- 5 से 10, मेथी- 10 से 15, खीरा- 18 से 20, शिमला मिर्च- 45 से 50, लौकी- 10 से 12 रुपए प्रति किलो.

Last Updated : Nov 27, 2021, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details