राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2019 का संशोधित विज्ञप्ति जारी - mbkko

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने MBC और EWS आरक्षण लागू होने के बाद बुधवार को पहली संशोधित विज्ञप्ति जारी की. जिसके तहत इन आरक्षणों को लागू करने के लिये अभ्यर्थियों द्वारा फिर से आवेदन मांगे गए है.

कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2019 का संशोधित विज्ञप्ति जारी

By

Published : Jul 25, 2019, 7:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान चयन बोर्ड द्वारा जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में साफ किया है कि इस भर्ती में 5 फ़ीसदी एमबीसी और 10 फ़ीसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू करने के लिये अब फिर से आवेदन मांगे गए है. यह संशोधित विज्ञप्ति विधि विज्ञान प्रयोगशाला विभाग की कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भर्ती के लिए जारी की गई है.

कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2019 का संशोधित विज्ञप्ति जारी

बता दें कि पात्र अभ्यर्थी 26 जुलाई से 24 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती की प्रक्रिया जनवरी 2019 में शुरू हुई थी. यह भर्ती 28 पदों के लिए हो रही है. बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जटावत ने विज्ञप्ति जारी की है जिसमें बताया है कि पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को अब फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे अभ्यर्थी अपनी श्रेणी में संशोधन कर सकते है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की सुविधा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details