राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PPL 2021 का आगाज, मैदान में उतरे मंत्री डॉ. रघु शर्मा और गोविंद सिंह डोटासरा - जयपुर में पीपीएल-2021 का आगाज

डूंगरपुर में सोमवार को प्रेस प्रीमियर लीग 2021 का शुभारंभ हुआ. जहां डॉ. रघु शर्मा और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गेंद बल्ले से अपने हाथ आजमाएं.

प्रेस प्रीमियर लीग 2021 का शुभारंभ, Press Premier League 2021 launched
प्रेस प्रीमियर लीग 2021 का शुभारंभ

By

Published : Mar 8, 2021, 7:03 PM IST

जयपुर.पिंक सिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग 2021 की शुरुआत 8 मार्च से हुई. इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कार्यक्रम में पहुंचे. जहां इन दोनों मंत्रियों ने गेंद बल्ले से अपने हाथ आजमाएं.

प्रेस प्रीमियर लीग 2021 का शुभारंभ

इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है और राजधानी जयपुर के जयपुरिया खेल मैदान पर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. जहां चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस दौरान दोनों मंत्री भी गेंद और बल्ले के साथ मैदान पर उतरे और क्रिकेट की पिच पर आमने सामने खेलते हुए दिखाई दिए.

पढ़ें-बर्थ-डे केक काटने के बाद वसुंधरा राजे बोलीं- जल्द ही सरकार बनने वाली है हमारी

इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को खेल से जुड़ा रहना चाहिए और इस तरह के आयोजन होने चाहिए, ताकि पत्रकार अपने आप को फिट रख सकें. वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मीडिया खबरों के माध्यम से आमजन को सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराता है, तो ऐसे में कुछ समय निकालकर इस तरह के खेलों का आयोजन भी होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details