जयपुर. पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने कहा कि पंचायत चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर पर्यवेक्षक ने 24 घण्टे में ही उनके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर दिल्ली भेज दी. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि रिपोर्ट आनन-फानन में भेजी गई और उनसे चर्चा तक नहीं की गई.
सोलंकी ने कहा कि मैं भरतपुर जिले का इंचार्ज रहा हूं. मैंने जाहिद जी की शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि मुझ पर जल्दबाजी में आरोप भी लगा दिये और रिपोर्ट भी 24 घंटे में भेज दी गई.
गोविंद मेघवाल पर बरसे सोलंकी
जयपुर जिला प्रभारी गोविंद मेघवाल पर सोलंकी ने हमला बोलते हुए कहा कि वे बीएसपी, भाजपा सभी दलों में घूमकर आए हैं, हमने 50 लोगों के लिए रिसोर्ट बुक कराया उसके बाद भी वे नहीं आए. सोलंकी ने कहा कि मेरे विरोधियों को बैठाकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिन लोगों को वे आगे कर रहे हैं उन्होंने एक भी व्यक्ति के पक्ष में प्रचार नहीं किया. भाजपा की बाड़ाबंदी में जो नेता थे उन्हें तत्काल सजा मिलनी चाहिए, अगर मेरे खिलाफ तथ्य मिलें तो मुझपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. गोविद मेघवाल पर आरोप लगाते हुए सोलंकी ने कहा कि उन्होंने खुद पता नहीं किस-किस पार्टी से चुनाव लड़ा है और वे मुझसे सर्टिफिकेट मांग रहे हैं.
पढ़ें- प्रताप सिंह खाचरियावास का बीजेपी पर जुबानी हमला, कहा- पहले मोदी के नाम पर वोट मिलते थे और आज मोदी के नाम पर वोट कट रहे हैं
बाबूलाल नागर का जिक्र
सोलंकी ने कहा कि जैकी टाटीवाल को टिकट मैंने दिलाया था, लेकिन रमा चोपड़ा को टिकट दिलाने में मेरी और बाबूलाल नागर की भूमिका थी, नागर को लेकर कोई भी बात नहीं हो रही है. सोलंकी ने कहा कि उनके खिलाफ लंबे समय से षड्यंत्र होते आए हैं, लेकिन वे न तो दबे हैं और न दबेंगे.
हनी ट्रैप में फंसाया जा सकता है..
सोलंकी ने आशंका जताई कि उन्हें हनी ट्रैप में फंसाया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने बजाजनगर थाने में मामला भी दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन मेरा मामला दर्ज नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में मैंने उच्च अधिकारियों से बात की है..
क्रॉस वोटिंग पर नहीं हुई कार्रवाई
विधायक वेद सोलंकी ने आज जयपुर जिला प्रमुख मामले में क्रॉस वोटिंग को लेकर कहा कि मैं खुद भरतपुर का प्रभारी हूं और मैंने भी विधायक जाहिदा के कहने पर जो कांग्रेस की शिकायत आई उसे आलाकमान तक पहुंचा दिया है लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
जबकि उनके खिलाफ जो कांग्रेस उपाध्यक्ष और जयपुर संभाग के प्रभारी गोविंद मेघवाल ने शिकायत दी है, उसे तुरंत प्रभाव से दिल्ली भेज दिया गया है. सोलंकी ने कहा कि मैं कांग्रेस का विधायक और एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में भी रहा हूं लेकिन उन्हें ऐसे व्यक्ति के आरोपों पर सफाई देनी पड़ रही है जो कभी बीएसपी, कभी भाजपा और कभी कांग्रेस में शामिल होते रहे हैं. वेद सोलंकी ने कहा की षड्यंत्र तो उनके खिलाफ पहले से चल रहे हैं और ऐसा ही एक षड्यंत्र उनके खिलाफ 2 महीने पहले भी हुआ था, जब उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई. मैंने इस बात की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों से की लेकिन आज तक मुकदमा भी दर्ज नहीं हुआ है.