जयपुर.क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती समारोह (kshatriya yuvak sangh Diamond Jubilee Celebrations) को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यकमों में भी कांग्रेस और भाजपा के नेता एक साथ नजर आ चुके हैं. जयपुर में राजपूत सभा भवन में रविवार को हीरक जयंती समारोह को लेकर (kshatriya yuvak sangh pc) प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह सेलसाहबसर, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने संबोधित किया. इस दौरान भगवान सिंह ने कहा कि क्षत्रिय युवक संघ का विस्तार पूरे देश में हुआ है और इसकी प्रतिदिन शाखाएं भी लगती है. संघ की ओर से बालक-बालिकाओं, महिलाओं और दंपतियों के लिए शिविर आयोजित किए जाते हैं. क्षत्रिय युवक संघ की ओर से अलग-अलग वर्गों के लोगों को संस्कारित करने के लिए शिविर लगाए जाते रहे हैं. अब तक लगभग दो हजार से अधिक शिविर क्षत्रिय युवक संघ की ओर से लगाए जा चुके हैं.
पढ़ें. Crime in Rajasthan : हमारी प्राथमिकता न्याय दिलाना, आंकड़े बढ़े तो फर्क नहीं पड़ता : CM गहलोत
इतना कुछ होने के बाद भी लगता है जितना परिवर्तन समाज में होना चाहिए उतना नहीं हुआ है. समाज को बदलना, संस्कारित करना बेहद कठिन काम है. जो लोग काम करते हैं उनका विरोध भी होता है. क्षत्रिय युवक संघ से बहुसंख्यक समाज जुड़ता जा रहा है. भगवान सिंह ने शिविरों में बच्चों को भेजने के लिए उनके माता-पिता का आभार भी जताया.
भगवान सिंह ने कहा कि हम सब लोगों को साथ लेकर चल रहे है, न तो कोई दलित रहेगा न कोई पीड़ित रहेगा. यदि हम ऐसा नहीं कर पाते हैं तो हम क्षत्रिय कहलाने के लायक भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि समारोह के लिए सभी एक दूसरे को निमंत्रण दे रहे हैं और हम भी उनका सहयोग कर रहे हैं. खुद मिट कर दूसरों को जिंदा रखने का काम करने वाला क्षत्रिय होता है.
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा क्षत्रिय युवक संघ की अपनी शाखाएं लगती है, उसके अपने नीति और सिद्धांत हैं. वह कभी भी भेदभाव की बात नहीं करता और न ही राजनीति की बात करता है. पॉलिटिकल व्यक्ति भी क्षत्रिय युवक संघ का काम कर रहा है. क्षत्रिय युवक संघ की नीति और नियत अच्छी है इसलिए लोग खुद आगे आकर उनका सहयोग कर रहे हैं.