राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने VC के जरिए ली राजस्थान में कोरोना संक्रमण और बचाव कार्यों की जानकारी - राष्ट्रपति की वीडियो कॉन्फ्रेंस

कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान प्रदेशों के हालात की समीक्षा के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू विभिन्न प्रदेशों के राज्यपालों से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए रूबरू हुए. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

President's Video Conference, राज्यपाल कलराज मिश्र
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने राज्यपालों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ली हालात की जानकारी

By

Published : Apr 3, 2020, 8:20 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद उपजे हालात की समीक्षा और प्रदेशों में इसकी रोकथाम के लिए चल रहे कार्यों की जानकारी के लिए शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशों के राज्यपालों से रूबरू हुए.

राजस्थान में भी राज्यपाल कलराज मिश्र इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए और उन्होंने राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर मौजूदा हालातों की जानकारी दी. यहां सरकार और आम लोगों के सहयोग से चलाए जा रहे बचाव व रोकथाम के कार्यों पर भी प्रकाश डाला. देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को कहा कि राज्यों में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये. राज्य एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी को मात दें. राज्य में इसकी नियमित समीक्षा करें.

पढ़ें-चितौड़गढ़: दिहाड़ी मजदूर मदद की लगा रहे गुहार, नहीं मिल रहा खाना

उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाव के प्रयासों में देशवासियों ने सराहनीय सहयोग दिया है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग के लिए लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यों में आध्यात्मिक गुरूओं का सहयोग लें. धार्मिक संस्थाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करें. राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि राजस्थान में कोरोना वैश्विक महामारी को मात देने में सभी लोग एकजुट हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनकी प्रतिदिन इस सम्बन्ध में चर्चा हो रही है. प्रतिदिन लोगों से वे अपील कर रहे हैं. आध्यात्मिक गुरुओं से वार्ता कर सहयोग की अपील की है.

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने राज्यपालों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ली हालात की जानकारी

राज्यपाल ने बताया कि राज्य में ग्राम पंचायत स्तर पर कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है. मिश्र ने बताया कि राज्य में जागरूता के निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय और शटडाउन के दौरान घरों में रह रहें. लोग विशेषतः निर्धन और वंचित वर्गों के रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति में राज्यस्तरीय रेडक्रॉस एवं जिला इकाइयां अपने सदस्य नेटवर्क द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही हैं.

पढ़ें-लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

राज्यपाल ने बताया कि यद्यपि राजस्थान मे रेडक्रॉस सोसायटी का विधिवत रूप से गठन नहीं हुआ है. फिर भी प्रशासक द्वारा संचालित सोसायटी राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी रोकथाम, नियंत्रण, जांच, उपचार आदि कार्यवाही में सहयोग कर रही है.

राज्यपाल ने भोजन के लिए दिये चालीस लाख रुपये-

राज्यपाल मिश्र ने बताया कि राजस्थान रेडक्रास सोसायटी द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के रोकथाम, नियन्त्रण, जांच, उपचार आदि कार्यों में दो हजार से अधिक स्वंयसेवकों के माध्यम से सहयोगात्मक कार्य किये जा रहे हैं. राज्यपाल ने बताया कि राज्य में विभिन्न स्वयंसेवी संस्था और द्वारा लोगों को भोजन, मास्क, सेनेटाइजर व खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. जयपुर शहर में ही 90 स्थानो पर अक्षय पात्र द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम 22-22 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

पढ़ें-CORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे

इसलिए राज्यपाल द्वारा 40 लाख रुपये की राशि रेडक्रॉस सोसायटी के फंड से जारी की गई है. खड़ी फसल की कटाई के लिए किसानों को अनुमति-राज्यपाल ने कहा कि राज्य में संदिग्ध कोरोना यात्रियों व व्यक्तियों को निगरानी में रखे जाने हेतु जिलों में क्वॉरेंटाइन सेन्टर बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में प्रवासी श्रमिकों के लिए 256 रिलीफ कैम्प लगायें गए हैं, जिनमें 22 हजार से अधिक श्रमिकों के आवास व भोजन की व्यवस्था की गई है. राज्य के वार रूम में अन्तरराज्यीय समन्वयक हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

राज्यपाल मिश्र ने बताया कि राज्य में हार्वेस्टर के माध्यम से खड़ी फसल की कटाई के लिए किसानों को राज्य सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी गई है. राज्यपाल ने बताया कि राजस्थान के आजीविका मिशन से संबधित लगभग एक लाख स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसमें बीस लाख महिलाएं सम्मिलित हैं.

राज्यपाल ने आध्यात्मिक गुरुओं से वार्ता की

राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों में सहयोग के लिए आध्यात्मिक गुरुओं से दूरभाष पर वार्ता की. राज्यपाल ने शुक्रवार को जयपुर शहर के चीफ काजी खालिद उस्मानी और बिशप ओसवाल जोसेफ से बात की. राज्यपाल ने कहा कि लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए कहें. स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस को पूरा सहयोग करें, ताकि प्रदेश को कोरोना से मुक्त किया जा सके.

राज्यपाल की प्रदेशवासियों से अपील

राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि पांच अप्रैल को रात्रि 9 बजे अपने घरों की सभी लाइटे बंद करें. उन्होंने कहा कि इस दिन रात्रि 9 बजे अपने घर की बॉलकानी या दरवाजे पर आयें. सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए मोमबत्ती, दीपक, मोबाइल की लाइट या टार्च जलायें. राज्यपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आव्हान में प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति भागीदारी निभाये, ताकि सामूहिक शक्ति का संचार हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details