जयपुर.भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम(Sawai Mansingh Stadium )पर खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) लगातार तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मैच के आयोजन से पहले वैभव गहलोत मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान गणेश को सबसे पहले निमंत्रण दिया.
T-20 Match In Rajasthan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला 17 नवम्बर को, वैभव गहलोत ने भगवान गणेश को दिया निमंत्रण - Sawai Mansingh Stadium
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष (President of Rajasthan Cricket Association) वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने मैच के टिकटों की बिक्री से पहले पहला टिकट भगवान गणेश (lord Ganesh) को निमंत्रण के तौर पर दिया है. 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाना है.
![T-20 Match In Rajasthan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला 17 नवम्बर को, वैभव गहलोत ने भगवान गणेश को दिया निमंत्रण jaipur news, Rajasthan News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13602902-thumbnail-3x2-jaipur.jpg)
बीते दिन राजस्थान क्रिकेट एकेडमी पर बैठक आयोजित की गई. जहां आयोजन समिति से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे. जिनमें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष वैभव गहलोत और कुछ सरकार के मंत्री भी शामिल थे. बैठक के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत तमाम आरसीए (RCA) पदाधिकारियों के साथ मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर पहुंचे. मैच के टिकटों की बिक्री से पहले पहला टिकट भगवान गणेश को निमंत्रण के तौर पर दिया गया. 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाना है. लगभग 8 साल बाद किसी तरह का कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला स्टेडियम पर खेला जा रहा है.