जयपुर. कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना वायरस अपने रिकॉर्ड भी तोड़ रहा है. वहीं इस को लेकर लगातार मुहाना मंडी के अध्यक्ष की ओर से भी कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने की मांग की जा रही है.
बता दें कि मुहाना मंडी के अंतर्गत बीते कुछ समय में वहां पर काम करने वाले लोग और व्यापारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और कोरोना की चपेट में आने से कई लोगों का निधन हो चुका है. तो कई लोग अभी भी इससे संक्रमित है. ऐसे में मुहाना मंडी में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
वैक्सीनेशन शिविर लगाने की मांग बता दें कि मुहाना मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी है. मुहाना मंडी के अंतर्गत रोजाना करोड़ों रुपए का कारोबार भी होता है और हजारों की संख्या में लोग बाग सब्जी खरीदने के लिए मुहाना मंडी भी जाते हैं. ऐसे में मुहाना मंडी में वैक्सीनेशन नहीं होने से मुहाना मंडी के अंतर्गत संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है.
मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि मुहाना मंडी में भी कोविड से बचने के लिए राज्य सरकार की ओर से एक शिविर लगाना चाहिए. इस शिविर के अंतर्गत मुहाना मंडी में कार्य करने वाले 18 से 44 साल के सभी लोगों के कोविड-19 भी करनी चाहिए. जिससे बढ़ रहे संक्रमण के खतरे को रोका जा सके. वहीं राहुल तंवर की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मांग की गई है कि मुहाना मंडी के अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीनेशन का शिविर लगाया जाए. क्योंकि बीते कुछ समय के अंतर्गत मुहाना मंडी के व्यापारी भी कोरोनावायरस में आ गए हैं. जिससे कई लोगों को अपनी जान से हाथ भी गंवाना बैठा है.
पढ़ें-जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला
राहुल तंवर ने मांग की कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुहाना मंडी में कार्य करने वाले सभी व्यापारी और उनके वहां करने वाले स्टाफ को फ्रंटलाइन वर्कर भी घोषित करें और जल्द से जल्द उनका वैक्सीनेशन भी कराया जाए. राहुल तंवर ने बताया कि अति आवश्यक सेवाओं में सब्जी वालों को रखा गया है. ऐसे में उनकी मांग भी राज्य सरकार को पूरी करनी चाहिए.