राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - राजस्थान की खबर

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपुन शुक्रवार को अपने निजी दौरे को लेकर जयपुर पहुंचे. बता दें कि रूपुन राजधानी जयपुर में 3 मार्च तक रहेंगे. ऐसे में वह राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई स्थलों का भ्रमण भी करेंगे. वहीं उनके साथ पुलिस के आला अधिकारी भी उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रहेंगे.

President of Mauritius arrives Jaipur, मॉरीशस के राष्ट्रपति पहुंचे जयपुर
मॉरीशस के राष्ट्रपति पहुंचे जयपुर

By

Published : Feb 28, 2020, 9:25 PM IST

जयपुर.मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपुन शुक्रवार को जयपुर पहुंचे. बता दें कि पृथ्वीराज सिंह रूपुन अपने निजी दौरे को लेकर जयपुर आए हैं, वह एयर इंडिया की फ्लाइट से शाम 8 बजकर 20 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

मॉरीशस के राष्ट्रपति पहुंचे जयपुर

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपुन अपने निजी दौरे को लेकर जयपुर आए हैं और साथ ही इस दौरान वह जयपुर का भ्रमण भी कर सकते है. वहीं रूपुन की फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर शाम 7 बजाकर 50 पर पहुंचना था, लेकिन देरी के चलते उनकी फ्लाइट आधा घंटा लेट हुई और 8 बजकर 20 पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची.

इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राहुल जैन सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि वह जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर एक निजी होटल के लिए चले गए हैं. हालांकि शनिवार को उनका राजधानी जयपुर का भ्रमण का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है.

पढ़ें:जब अपनी ही सरकार पर सवाल उठाकर खुद संभलना पड़ा डिप्टी CM को...

बता दें कि रूपुन राजधानी जयपुर में 3 मार्च तक रहेंगे. ऐसे में वह राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई स्थलों का भ्रमण भी करेंगे. वहीं उनके साथ पुलिस के आला अधिकारी भी उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रहेंगे. जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो वह 3 तारीख को सुबह जयपुर से मुंबई के लिए रूटिंग फ्लाइट से रवाना भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details