राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी भंग करने पर क्या बोले आबिद कागजी... - Jaipur News

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने अपनी कार्यकारिणी भंग करने का निर्णय लिया है. विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने कहा कि नई कार्यकारिणी में मुस्लिम समाज के अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के भी कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी.

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी भंग, Jaipur News
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष आबिद कागजी

By

Published : Jan 29, 2020, 7:04 PM IST

जयपुर.कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने प्रदेश की सारी अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी को भंग करने का निर्णय लिया है. कागजी ने कहा कि प्रदेश में संभाग, जिला और ब्लॉक पर नए स्तर पर ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा.

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष आबिद कागजी ने की कार्यकारिणी भंग

प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने कहा कि इस बार नई कार्यकारिणी में मुस्लिम समाज के अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के भी कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है और फरवरी महीने में नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा.

पढ़ें- राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली पर हनुमान बेनीवाल का निशाना, बोले- न तो युवा दिखे और न ही उनके चेहरे पर आक्रोश

कागजी ने कहा कि इस बार नई कार्यकारिणी में केवल मुस्लिम ही नहीं बल्कि जैन, बौद्ध, सिख और ईसाई सभी धर्मों के कार्यकर्ताओं को पर्याप्त अवसर दिया जाएगा. कागजी ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग की सक्रियता को बढ़ाने के मकसद से अलग से सोशल मीडिया सेल भी गठित की जाएगी.

दरअसल, राजस्थान कांग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग काफी समय से निष्क्रिय है. विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद इसकी गतिविधियां पूरी तरीके से ठप हो गई थी. हाल ही में आबिद कागजी को इसकी कमान सौंपी गई है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि युवा नेतृत्व के साथ विभाग में नई ऊर्जा देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details