जयपुर. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार (NDA Presidential Candidate) द्रौपदी मुर्मू के जयपुर प्रवास कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को भाजपा मुख्यालय में अनुसूचित जनजाति मोर्चे की अहम बैठक हुई. जिसे प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा और शहर अध्यक्ष राघव शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान यह तय किया गया कि जयपुर एयरपोर्ट से आयोजन स्थल होटल क्लार्क आमेर तक जयपुर जिला भाजपा महिला मोर्चा और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से तीन अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया जाएगा.
स्वागत में आदिवासी लोक संस्कृति की बिखेरी जाएगी छटा : राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Presidential Candidate Draupadi Murmu) आदिवासी समाज से हैं. ऐसे में जयपुर आगमन के दौरान उनका स्वागत भी आदिवासी संस्कृति के अनुरूप ही किया जाएगा. एयरपोर्ट पर जयपुर शहर और जिले से जुड़ी भाजपा की टीम मानव श्रृंखला बनाकर मुर्मू का स्वागत करेगी.