राजस्थान

rajasthan

बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन बिहार गौरव गान और भारतनाट्यम ने जीता दर्शकों का दिल, आज पलक मुच्छल करेंगी परफॉर्म

By

Published : Jan 31, 2020, 7:52 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:42 AM IST

बौद्ध महोत्सव में कोलकाता के कलाकारों की ओर से भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी गई. उसके बाद म्यांमार के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी. मोहम्मद नाज ग्रुप राजस्थान, नॉर्थ सेंट्रल की कल्चर, इंदौर की कलाकारों और काशिफ नाज ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी.

International Buddhist Festival, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन नामचीन गायकों ने दी प्रस्तुति

बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन बिहार गौरव गान और भारतनाट्यम ने जीता दर्शकों का दिल, आज पलक मुच्छल करेंगी परफॉर्म

गया/जयपुर.बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान गया का कालच्रक मैदान खचाखच भरा हुआ रहा. उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने बिहार गौरव गान की प्रस्तुति दी. उसके बाद श्रीलंका के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. वहीं, नामचीन गायक अलतमस फरीदी और शादाब फरीदी ने अपने गायन से दर्शकों को काफी झुमाया.

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन नामचीन गायकों ने दी प्रस्तुति

बता दें कि बौद्ध महोत्सव में कोलकता के कलाकारों की ओर से भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी गई. उसके बाद म्यांमार के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी. मोहम्मद नाज ग्रुप राजस्थान, नॉर्थ सेंट्रल की कल्चर, इंदौर की कलाकारों और काशिफ नाज ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी.

यह भी पढ़ेंः Special : मिलिए देशी 'इंजीनियर' से जिन्होंने मोटरसाइकिल को बना दिया ट्रैक्टर, इसकी खूबियां कर देंगी हैरान

आशिकी-2 फेम पार्श्व गायिका पलक मुछल देंगी प्रस्तुति...

तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव के आखिरी दिन 31 जनवरी को आशिकी-2 फेम पार्श्व गायिका पलक मुच्छल के गानों से बौद्ध महोत्सव की शाम सजेगी. बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था. वहीं, महोत्सव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Jan 31, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details