राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

...तब नायला खास था, आज जर्जर हो गया है, क्लिंटन के जाने के बाद से ही बिगड़ने लगी तस्वीर - Jaipur News

सन् 2000 नायला कस्बे का स्वर्णिम समय था. लेकिन 2019 आते-आते वक्त बदल गया है. अब उसी नायला गांव में सड़क पर जगह-जगह गंदे पानी का जमाव, गड्ढे, और गंदगी का ढेर है. नायला का परकोटा भी जीर्णशीर्ण हालात में है. ये वही नायला है, जिसे बिल क्लिंटन के दौरे के वक्त दुल्हन की तरह सजाया गया था. लेकिन अब बदहाली के आंसू बहा रहा है. पढ़िए ये स्पेशल रिपोर्ट...

नायला गांव की हालात, Jaipur News
नायला गांव की हालात

By

Published : Feb 19, 2020, 8:48 PM IST

बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर के नायला कस्बे में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन सन् 2000 में आए थे. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखने का मौका मिला. भारत सरकार और प्रदेश की सरकार ने भारतीय संस्कृति और राजस्थानी कल्चर को विश्व पटल पर प्रदशित करने के लिए महीने भर पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी.

नायला की बिगड़ती तस्वीर

तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के दौरे के मद्देनजर नायला को अतिक्रमण मुक्त किया गया था, सड़कें बनाईं, घर-घर बिजली पहुंचाई गई. नायला देश की पहली पंचायत बनी, जिसे इंटरनेट से जोड़ा गया. यानि शासन-प्रशासन का पूरा लाव-लश्कर जुटा और नायला को भारत के एक आदर्श गांव के रूप में प्रस्तुत किया गया. बिल क्लिंटन जब आए नायला गांव आए तो गर्मजोशी से स्वागत हुआ. वे नायला कस्बे में स्थित फतेहगढ़ हवेली में रुके थे.

पढ़ें-स्पेशलः गुजरात से पहले जयपुर में भी बनी थी गरीबी छुपाने के लिए दीवार

गांव में महिलाओं के साथ बिल ने लगाए थे ठुमके

जब क्लिंटन नायला दौरा तो उन्होंने गांव के महिलाओं के साथ ठुमके भी लगाए थे. उनके आने से नायला गांव को इंटरनेट से जुड़ने वाली पहली ग्राम पंचायत को गौरव हासिल हुआ.

क्लिंटन का नायला से जुड़ा जन्मभर का रिश्ता

राष्ट्रपति नायला गांव आने के बाद वह रिश्तों के ऐसे बंधन में बंध गए कि उनका जन्मभर का रिश्ता इस गांव से जुड़ गया. नायला आए बिल क्लिंटन ने यहां की स्थानीय निवासी मोहनी देवी से राखी बंधवाकर उन्हें अपनी बहन बनाया. जिसके बाद बिल क्लिंटन 2002 में फिर से नायला आए और अपनी बहन मोहनी से मिलने उनके घर भी गए. इसके बाद मोहनी का रिश्ता क्लिंटन से ऐसा जुड़ा कि उन्होंने अपने भाई के लिए हर साल रक्षा का सूत्र रक्षाबंधन को भेजना शुरू कर दिया.

नायला के वर्तमान हालात

अतिक्रमण का भेट चढ़ा नायला

सन 2000 नायला कस्बे का स्वर्णिम समय था. लेकिन 2019 आते-आते वक्त बदल गया है. अब उसी नायला गांव में सड़क पर जगह-जगह गंदे पानी का जमाव, गड्ढे, नाली के लिए शायद कोई और जगह नहीं मिली, इसलिए सड़क पर ही नाली बना दी गई. गांव में गंदगी का ढेर है.

पढ़ें-जिस रास्ते से गुजरेंगे ट्रंप, वहां लगाए जा रहे हैं कई पेड़-पौधे

नायला का परकोटा भी जीर्णशीर्ण हालात में है. नायला गांव अब गांव नही रहकर एक बड़े कस्बे में तब्दील हो चुका है. ये वही नायला है, जिसे बिल क्लिंटन के दौरे के वक्त दुल्हन की तरह सजाया गया था. लेकिन अब बदहाली के आंसू बहा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details