राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में इंदिरा रसोई को शिफ्ट करने और एक्सटेंशन काउंटर खोलने की तैयारी - rajasthan news

जयपुर में गहलोत सरकार की ओर से गरीब लोगों के लिए फ्लैगशिप योजना इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत की गई. जयपुर के हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में संचालित 20 रसोइयों में अब भोजन करने वालों की संख्या 30 फीसदी हो गई है. वहीं, अब कुछ रसोइयों को शिफ्ट और कुछ में एक्सटेंशन काउंटर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है.

rajasthan news, jaipur news
इंदिरा रसोई को शिफ्ट करने और एक्सटेंशन काउंटर खोलने की तैयारी

By

Published : Sep 15, 2020, 10:29 PM IST

जयपुर.राज्य की गहलोत सरकार की फ्लैगशिप योजना इंदिरा रसोई योजना को अब प्रचार प्रसार के माध्यम से सफल बनाने की कोशिश की जा रही है. जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में संचालित 20 रसोइयों में अब भोजन करने वालों की संख्या 30 फीसदी हो गई है. वहीं, अब कुछ रसोइयों को शिफ्ट और कुछ में एक्सटेंशन काउंटर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है.

इंदिरा रसोई को शिफ्ट करने और एक्सटेंशन काउंटर खोलने की तैयारी

कोई भूखा ना सोए, सोच के साथ राज्य सरकार ने सभी नगरीय निकायों में 352 इंदिरा रसोई शुरू की. जहां लोगों को सुबह-शाम भोजन मिल रहा है. लेकिन इन रसोइयों पर भोजन करने वालों की संख्या कम रहने के चलते कई बार सवाल उठ चुके हैं. राज्य सरकार ने राजधानी जयपुर में भी 20 रसोइयों शुरू की. जहां जानकारी के अभाव में गरीब और जरूरतमंद लोग नहीं पहुंच रहे.

रसोई में सुबह शाम रोजाना 300-300 लोगों का भोजन पहुंच रहा है. इस थाली की कॉस्ट ₹20 पड़ रही है. ₹12 राज्य सरकार वहन कर रही है. जो फिलहाल घाटे का सौदा साबित हो रहा है. इंदिरा रसोई योजना को अब प्रचार प्रसार के माध्यम से सफल बनाने की कोशिश की जा रही है.

इस संबंध में एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा ने बताया कि अभी आईटी बेस मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रदेश में इंदिरा रसोई में प्रत्येक दिन 90 से 95 हजार लोग भोजन कर रहे हैं. वहीं बीते दिनों की तुलना में जयपुर में भी अब संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अब कुछ रसोइयों को शिफ्ट किया जाएगा और कुछ में एक्सटेंशन काउंटर लगाए जाएंगे. चूंकि ये मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना है. ऐसे में पूरा विभाग इसमें लगा हुआ है.

हेरिटेज नगर निगम इंदिरा रसोई

रसोई लंच डिनर
अंबेडकर भवन 95 54
सामुदायिक केंद्र भट्टा बस्ती 127 80
सामुदायिक केंद्र राजामल तालाब 41 37
सिंधी कैंप बस स्टैंड 106 100
जनाना हॉस्पिटल चांदपोल 104 103
गणगौरी हॉस्पिटल 126 63
टिला नंबर 5 जवाहर नगर 4 64
रेन बसेरा बडोडिया बस्ती 65 202
सामुदायिक केंद्र सुशीलपुरा 34 27
सामुदायिक केंद्र वार्ड नंबर 78 44 32

पढ़ें-IMPS के जरिए सिर्फ खाता संख्या के आधार पर पैसा ट्रांसफर कैसे: राजस्थान हाईकोर्ट

ग्रेटर नगर निगम इंदिरा रसोई

रसोई लंच डिनर
मुहाना मंडी 15 52
वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया 113 192
सांगानेर पुलिया 62 84
रेन बसेरा थड़ी मार्केट 67 67
लाल कोठी 139 105
कालवाड रोड 58 70
जगतपुरा 57 62
महिला चिकित्सालय 156 105
एसएमएस हॉस्पिटल 223 123
जेके लोन हॉस्पिटल 116 49

बहरहाल, प्रचार के माध्यम से संख्या में बढ़ोतरी करने की कोशिश की जा रही है. 8 फीसदी से जो शुरुआत की गई थी, वो अब 30 फीसदी तक जा पहुंची है. वहीं अब इंदिरा रसोई के एक्सटेंशन काउंटर खोलने की जरूरत महसूस हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details