जयपुर. प्रदेश में जल्द रूफटॉप रेस्टोरेंट बायलॉज लागू होंगे, हालांकि यूडीएच मंत्री ने अस्थाई निर्माण, रेस्टोरेंट का समय 11:00 बजे तक करने, पार्किंग और फायर सेफ्टी नॉर्म्स की पालना करने को अनिवार्य किया था. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारी फायर एनओसी के आधार पर रूफटॉप रेस्टोरेंट को अनुमति देने की तैयारी कर रहे है.
वहीं ऐसे में शहर में चल रहे 400 से ज्यादा रूफटॉप रेस्टोरेंट को अब महज नगर निगम से फायर एनओसी लेनी होगी और वो किसी भी बिल्डिंग में रूफटॉप रेस्टोरेंट संचालित कर सकेंगे. फिर चाहे उसका वाणिज्यिक परिवर्तन किया गया हो या नहीं. हालांकि इस संबंध में डीएलबी निदेशक उज्ज्वल सिंह राठौड़ ने कहा कि रूफटॉप रेस्टोरेंट अभी किसी भी कानून के तहत वैध नहीं है. यदि कोई व्यवसायिक अनुमोदित परिसर है और उसमें रेस्टोरेंट संचालित किया जाता है, तो वो वैध हो सकता है. लेकिन बिल्डिंग में स्वीकृत मंजिलों के बाद यदि कंस्ट्रक्शन करके रेस्टोरेंट चलाया जाता है, तो वो पूरी तरह अवैध ही होगा और ना ही उसे फायर एनओसी मिलेगी.