जयपुर. राजधानी के विभिन्न कोचिंग संस्थानों और प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ने वाले दूसरे जिले और राज्यों के छात्रों को अब घर भेजने की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से ऐसे छात्रों का सर्वे कराया जा रहा है, जो घर जाने के इच्छुक हैं. इसके लिए प्रशासन की ओर से लैंडलाइन फोन नंबर जारी कर सूचना मांगी गई है.
बाहरी राज्यों के छात्रों को घर पहुंचाने की तैयारी इस संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन में फंसे छात्रों में से घर जाने के इच्छुक छात्रों का डाटा एकत्र किया जा रहा है. जिसमें उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर और कहां जाना है इसकी सूचना मांगी गई है. जानकारी के अनुसार सांगानेर, आमेर और जयपुर तीनों उपखंड के करीब 1500 छात्रों की सूची तैयार की गई है. इनमें 400 से ज्यादा छात्र बाहरी राज्यों के हैं. वहीं 6 छात्र ऐसे हैं जो नेपाल जाएंगे.
बाहरी राज्यों में बिहार, असम, यूपी, जम्मू, हरियाणा, एमपी, महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड और बंगाल के छात्र शामिल हैं. इसके लिए संबंधित राज्य प्रशासन से बात कर बसों की व्यवस्था की जाएगी. जबकि राजस्थान के दूसरे जिलों में रहने वाले छात्रों को कब और कहां से साधन मिलेगा, इसकी सूचना उनके फोन पर उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि किसी तरह की अव्यवस्था ना हो.
पढ़ें-लॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज
बता दें कि सांगानेर उपखंड से 900 छात्रों को भेजा जाएगा. इनमें से 70 छात्र दूसरे राज्यों के हैं. वहीं आमेर उपखंड से 342 छात्रों को भेजा जाएगा. इनमें से 330 छात्र बाहरी राज्यों के हैं. जबकि जयपुर उपखंड से 219 छात्रों को भेजा जाना है.