जयपुर.भाजपा में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. राजस्थान भाजपा में 15 दिसंबर तक जिलों से जुड़े संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद कभी भी प्रदेशाध्यक्ष और राजस्थान से चुने जाने वाले 50 राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के चुनाव कराए जा सकते हैं. हालांकि दोनों ही चुनाव जयपुर में एक साथ एक ही दिन कराए जाएंगे. हाल ही में पार्टी के स्तर पर प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए गए हैं.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और 50 राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के चुनाव की तैयारियों में आई तेजी - राजस्थान भाजपा संगठन चुनाव
राजस्थान में भाजपा संगठन महापर्व के तहत होने वाले संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. 15 दिसंबर तक जिलों के और उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रतिनिधि के चुनाव होंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और 50 राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के चुनाव एक साथ होंगे.
ये पढ़ेंः स्पेशल: रियासत काल की शान कही जाने वाली 'जैत सागर झील' अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही, विकास की दरकार
प्रदेश भाजपा सह चुनाव अधिकारी कैलाश मेघवाल ने बताया, कि प्रदेशाध्यक्ष के निर्वाचन के साथ ही 50 राष्ट्रीय प्रतिनिधि चुने जाएंगे. हर लोकसभा से 2 प्रतिनिधि चुना जाएगा. हाल ही में जयपुर आए पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश ने इन राष्ट्रीय प्रतिनिधियों को लेकर प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं से चर्चा भी कर ली है, ताकि हर जिले से दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के नाम राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में आगे किए जा सकें. बता दें, कि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में चुने गए 50 पार्टी कार्यकर्ता केंद्रीय चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करने के अधिकारी होंगे.