जयपुर. राज्यसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से ही सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर से पहले गुजरात कांग्रेस के विधायकों को सिरोही के आबूरोड में एक निजी रिसॉर्ट में रोका गया. वहीं, अब गहलोत सरकार भी अपने सभी विधायकों को होटल शिव विलास में ठहराते हुए बाड़ेबंदी में जुट गई है.
राजस्थान कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी राज्यसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गरम है. इस बीच गहलोत सरकार की ओर से पार्टी के सभी कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की बाड़ेबंदी की तैयारी कर ली गई है. सीएम हाउस पहुंचे विधायकों को बसों और गाड़ियों के जरिए होटल शिव विलास ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि सीएम हाउस से एक बस विधायकों को लेकर होटल की ओर निकल भी गई है. आपको बता दें कि होटल शिव विलास में इससे पहले गुजरात कांग्रेस के विधायकों को भी ठहराया जा चुका है. वहीं शाम होते-होते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई विधायकों के साथ होटल पहुंचे. माना जा रहा है कि अब होटल में ही राज्यसभा चुनावों को लेकर पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा होगी.
दूसरी बस भी हुई रवाना
कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को लेकर दूसरी बस भी शिव विलास रिसोर्ट के लिए रवाना हो गई है. चुनाव को लेकर आगामी रणनीति रिसोर्ट में ही बनाई जाएगी. वहीं, विधायकों को बसों में बैठाकर रिसोर्ट के लिए रवाना किया गया है. बताया जा रहा है कि शिव विलास में पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला भी पहुंच रहे हैं.