राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन की तैयारी शुरू, बांटे गए पीले चावल

एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट सुनाई देने लगी है. इसके साथ ही आंदोलन का आगाज पीले चावल बांटकर शुरू हो चुका है. करौली डांग क्षेत्र के कारिष देव भगवान मंदिर प्रांगण में 84 गांवों के पंच पटेलों के साथ गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक हुई.

jaipur news, jaipur hindi news
गुर्जर आंदोलन की तैयारी शुरू

By

Published : Sep 26, 2020, 12:27 PM IST

जयपुर. एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट सुनाई देने लगी है. इसके साथ ही आंदोलन का आगाज पीले चावल बांटकर शुरू हो चुका है. करौली डांग क्षेत्र के कारिष देव भगवान मंदिर प्रांगण में 84 गांवों के पंच पटेलों के साथ गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक हुई. जिसमें नेता विजय बैसला, भूरा भगत, जीतू तंवर ने आगे की रणनीति बनाई.

बैठक में मुख्य रूप से बैकलॉग मामला, प्रक्रियाधीन भर्तियां नर्सिंग भर्ती 2013, REET भर्ती आदि, तीन शहीदों की विधवाओं को नौकरी और मुआवजा देने और मुकदमों का निस्तारण जैसी मांगे रही. जिसमें 84 गांवों के पटेलों ने करौली सांसद मनोज राजोरिया से भी प्रश्न किया और कहा कि, समाज ने आपको भरपूर समर्थन देकर सांसद बनाया. लेकिन आपने समाज के 5% आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालने के लिए क्या किया और तारीख भी बताएं.

पढ़ेंःअलवरः भिवाड़ी में गुर्जर आरक्षण को लेकर आयोजित हुई बैठक, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

पीले चावल बांटते का सिलसिला मोलोनी, नगर, गोपालगढ़, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, खंडार, चौथ का बरवाड़ा थानागाजी, बानसूर, भिवाड़ी, कोटपूतली, शाहपुरा, त्रिवेणी के बाद बैठक कर आगे भी जारी रहेगा. पटेलों में गुर्जरमल मास्टर, राम प्रसाद पटेल, महाराज सिंह कैप्टन, जगराम पटेल, सुरजीत बैंसला, सौदान सरदारपुरा, राजवीर सरपंच, बहादुर सिंह, कल्याण सिंह और हरि सिंह सरपंच मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details