राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पिंकसिटी में नवरात्री पर डांडिया महोत्सव की तैयारी शुरू, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का करेंगे समर्थन - jaipur news

डांडिया महोत्सव को लेकर जयपुर में गुरुवार से वर्कशॉप शुरू की गई है. इस दौरान महिलाएं फ्री में गरबा, डांडिया का अभ्यास कर रहीं हैं. इस नवरात्रि में महिलाओं ने सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल करने का निश्चय किया है.

डांडिया महोत्सव, Dandiya Festival

By

Published : Sep 27, 2019, 12:39 PM IST

जयपुर.महिलाओं का सबसे बड़ा प्रखर डांडिया महोत्सव 2019 के वर्कशॉप की शुरूआत गुरुवार से हो चुकी है. वर्कशॉप में महिलाओं को गरबा और डांडिया की क्लासेज मुफ्त में दी जा रहीं हैं. क्लासेज में महाआरती, गरबा के पारंपरिक स्टेप, एक ताल, तीन ताल और डांडिया के फ्यूजन स्टेप सिखाए जा रहे हैं.

जयपुर में डांडिया महोत्सव

स्टैच्यू सर्किल स्थित होटल हवेली गार्डन में प्रखर डांडिया महोत्सव 2019 का आयोजन एक अक्टूबर को किया जाएगा. केशव नवनीत और प्रखर नवनीत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस डांडिया में जयपुर के 20 से अधिक लेडीज क्लब पार्टिसिपेट करेंगी. इससे पहले महिलाओं की वर्कशॉप के लिए दो अलग अलग बैच चल रहे हैं. डांडिया में महिलाओं के लिए हर दिन नया ड्रेसकोड रखा जाएगा. कार्यक्रम में करीब 1100 महिलाएं इलेक्ट्रिक दीपक लेकर दुर्गा माँ की महाआरती करती देखी जाएंगी.

पढ़ें. अहम फैसले : पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर लगेगा 'मंत्री दरबार', सभी जिलों में खुलेंगे सेना भर्ती के निःशुल्क ट्रेनिंग सेंटर

कार्यक्रम की संयोजिका ने क्या कहा

कार्यक्रम की संयोजिका भारती खंडेलवाल ने बताया, कि पिछले 7 सालों से प्रखर डांडिया का नियमित रुप से आयोजन किया जा रहा है. इस नवरात्रि में गरबा और डांडिया कर महिलाएं धूम मचाने वाली हैं. महोत्सव में सैकड़ों महिलाएं हाथ में दीपक लिए मां दुर्गा की आरती करेंगी. तो वहीं, कार्यक्रम में सभी क्लब को 7 कैटेगरी में अलग-अलग पुरस्कार दिया जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री की सिंगल यूज प्लास्टिक का समर्थन करते हुए कार्यक्रम में प्लास्टिक के ग्लास यूज नहीं किए जाएंगे. इसके बजाय जगह-जगह पर छोटी मटकियां और कांच के ग्लास प्रयोग किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि खाने में कागज के डिस्पोजल यूज किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details