जयपुर. प्रदेश में बढ़े हुए बिजली के बिलों से जूझ रहे आम उपभोक्ताओं को जल्द ही एक और झटका लग सकता है. प्रदेश की बिजली कंपनियों ने राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग में एक बार फिर से पावर टैरिफ को लेकर याचिका दायर करने की तैयारियां कर ली है. सूत्रों की मानें तो साल 2020-21 की इस याचिका में बिजली कंपनियां राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग में कोरोना संकट से बढ़े घाटे से उबरने के लिए बिजली की दरों में बढ़ोतरी की मांग कर सकती हैं.
ऐसे में यदि याचिका में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की मंशा जताई गई और बिजली कंपनियों के हिसाब से पावर टैरिफ मंजूर हुआ तो प्रदेशवासियों को बिजली महंगी होने के फैसले का सामना करना पड़ सकता है. जिसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा.