जयपुर.जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति का कौन सा वार्ड किस वर्ग के लिए आरक्षित होगा, इसका फैसला 20 दिसंबर को होगा. इसके लिए 20 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी. इसी दिन 21 पंचायत समितियों के प्रधान पद के आरक्षण की भी लॉटरी निकाली जाएगी.
बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से 2 दिसंबर को जयपुर जिले में नवसृजित कोटखावदा पंचायत समिति और 21 नई ग्राम पंचायतों के गठन के नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है. इससे यहां से प्रधान बनने और 21 ग्राम पंचायतो में सरपंच बनने का सपना संजोकर बैठे लोगों को जोर का झटका लगा है. 18 से 20 दिसंबर तक सरपंच और वार्ड पंचों की लॉटरी उपखण्ड मुख्यालय पर निकाली जाएगी. जयपुर जिले में 51 जिला परिषद के वार्ड, 441 पंचायत समिति के वार्डों का आरक्षण लॉटरी के माध्यम से तय होगा. इसी तरह 21 पंचायत समिति के प्रधान के पद भी आरक्षण लॉटरी से तय किए जाएंगे.