राजस्थान

rajasthan

पंचायती राज चुनाव को लेकर जयपुर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, 20 दिसंबर को निकाली जाएगी लॉटरी

By

Published : Dec 17, 2019, 10:32 PM IST

आगामी दिनों में होने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से प्रधान, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों की आरक्षण लॉटरी 20 दिसंबर को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में निकाली जाएगी.

जयपुर की खबर, jaipur news
जयपुर की खबर, jaipur news

जयपुर.जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति का कौन सा वार्ड किस वर्ग के लिए आरक्षित होगा, इसका फैसला 20 दिसंबर को होगा. इसके लिए 20 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी. इसी दिन 21 पंचायत समितियों के प्रधान पद के आरक्षण की भी लॉटरी निकाली जाएगी.

पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी हुई पूरी

बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से 2 दिसंबर को जयपुर जिले में नवसृजित कोटखावदा पंचायत समिति और 21 नई ग्राम पंचायतों के गठन के नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है. इससे यहां से प्रधान बनने और 21 ग्राम पंचायतो में सरपंच बनने का सपना संजोकर बैठे लोगों को जोर का झटका लगा है. 18 से 20 दिसंबर तक सरपंच और वार्ड पंचों की लॉटरी उपखण्ड मुख्यालय पर निकाली जाएगी. जयपुर जिले में 51 जिला परिषद के वार्ड, 441 पंचायत समिति के वार्डों का आरक्षण लॉटरी के माध्यम से तय होगा. इसी तरह 21 पंचायत समिति के प्रधान के पद भी आरक्षण लॉटरी से तय किए जाएंगे.

पढ़ें- जयपुरः स्किल यूनिवर्सिटी में शुरू होगा साइबर क्राइम डिप्लोमा

जिला कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि आमेर, बस्सी, तुंगा, जमवारामगढ़, आंधी, शाहपुरा, विराटनगर, कोटपूतली, गोविंदगढ़, जालसू, सांभर लेक, जोबनेर, किशनगढ़ रेनवाल, दूदू, मोजमाबाद, चाकसू, फागी, माधोराजपुरा समेत झोटवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान पद के लिए आरक्षण भी लॉटरी से ही तय किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details