जयपुर. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ अब गिर रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं. हाल ही में सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने हेल्थ वर्कर्स और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन के लिए प्राथमिकता की बात कही थी, जिस पर स्वायत्त शासन विभाग सभी नगरीय निकायों से फ्रंटलाइन वर्कर की सूची तैयार करवा रहा है.
प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा सेंटर चिन्हित किए जा रहे हैं. प्रदेश में हर जिले में ब्लॉक स्तर पर कोआर्डिनेशन किया जा रहा है. वहीं प्राथमिकता हेल्थ वर्कर्स और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने की है. लिहाजा स्वायत्त शासन विभाग ने सभी नगरीय निकायों को फ्रंटलाइन कार्मिकों का डेटाबेस तैयार करने के संबंध में निर्देश दिए हैं. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने बताया कि सभी नगरीय निकाय से डेटाबेस कलेक्ट किया जा रहा है. ये डेटाबेस COWIN सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जा रहा है. राज्य सरकार या चिकित्सा विभाग से वैक्सीनेशन कार्यक्रम के संबंध में निर्देश मिलेंगे.