राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नगरीय निकाय तैयार...फ्रंटलाइन वर्कर्स की तैयार की जा रही सूची - राजस्थान वैक्सीनेशन प्लान जयपुर

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ अब गिर रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं. हाल ही में सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने हेल्थ वर्कर्स और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन के लिए प्राथमिकता की बात कही थी, जिस पर स्वायत्त शासन विभाग सभी नगरीय निकायों से फ्रंटलाइन वर्कर की सूची तैयार करवा रहा है.

Jaipur Corona Vaccination Preparation, City Administration  Jaipur Vaccination, Frontline Workers List,  Rajasthan Vacancy Center news,  राजस्थान वैक्सीनेशन प्लान जयपुर,  राजस्थान जयपुर कोरोना वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर्स,
प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 5, 2021, 10:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ अब गिर रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं. हाल ही में सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने हेल्थ वर्कर्स और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन के लिए प्राथमिकता की बात कही थी, जिस पर स्वायत्त शासन विभाग सभी नगरीय निकायों से फ्रंटलाइन वर्कर की सूची तैयार करवा रहा है.

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा सेंटर चिन्हित किए जा रहे हैं. प्रदेश में हर जिले में ब्लॉक स्तर पर कोआर्डिनेशन किया जा रहा है. वहीं प्राथमिकता हेल्थ वर्कर्स और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने की है. लिहाजा स्वायत्त शासन विभाग ने सभी नगरीय निकायों को फ्रंटलाइन कार्मिकों का डेटाबेस तैयार करने के संबंध में निर्देश दिए हैं. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने बताया कि सभी नगरीय निकाय से डेटाबेस कलेक्ट किया जा रहा है. ये डेटाबेस COWIN सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जा रहा है. राज्य सरकार या चिकित्सा विभाग से वैक्सीनेशन कार्यक्रम के संबंध में निर्देश मिलेंगे.

पढ़ें-Special : जन औषधि केंद्र पर नहीं मिल रही दवाइयां, मार्केट से महंगी दरों पर खरीदने को मजबूर मरीज

फिलहाल तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स में निकायों के सफाई कर्मचारी, अग्निशमन कर्मचारी, स्वास्थ्य शाखा से जुड़े कर्मचारी शामिल है. वहीं हेरिटेज निगम कमिश्नर लोक बंधु ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स की लिस्ट तैयार कर ली गई है और इसे डीएलबी भिजवाया जा रहा है. आपको बता दें कि फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल चल रहा है. वहीं केंद्र सरकार ने निशुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details