जयपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रदेश में बनने वाले 3 नए स्टेडियम के लिए कवायद तेज कर दी है. जयपुर की बात करें तो आरसीए ने स्टेडियम के लिए तीन जगहों को चिंहित भी किया है. जिसमें आवासन मंडल ने भी आरसीए को स्टेडियम के लिए जगह उपलब्ध कराने की बात कही है.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा, कि जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में नए स्टेडियम बनाने की कवायद तेज की जा रही है. इसके तहत जयपुर में सबसे पहले स्टेडियम का काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए अजमेर रोड स्थित बगरू, दिल्ली रोड स्थित चोंप और जगतपुरा में जगह देखने का सिलसिला जारी है. वैभव गहलोत ने बताया, कि हाल ही में आवासन मंडल ने जगतपुरा में आरसीए को स्टेडियम के लिए जगह देने की बात कही है. ऐसे में जल्द ही जगतपुरा स्थित जमीन का जायजा लिया जाएगा. रविवार को जो वार्षिक साधारण सभा की बैठक हुई है, उसमें सभी जिला संघों ने नए स्टेडियम की तैयारी के लिए प्रेसिडेंट को अप्वॉइंट किया है.