जयपुर. लॉकडाउन- 5.0 में छूट का दायरा बढ़ने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत और निकाय चुनाव समपन्न करने में जुट गया है. यही वजह है कि पंचायत चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी है. निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई को होगा.
कोरोना संक्रमण काल के बीच जिला निर्वाचन में मतदाता सूची अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है. निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन आगामी 27 जून को होगा. दावा और आक्षेप को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई रखी गई है. दावों और अक्षेपों के निस्तारण की अवधि 10 जुलाई तक होगी. पूरक सूचियों की तैयारी 17 जुलाई तक और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई को होगा.
बता दें कि कोरोना काल मे लागू लॉकडाउन से जयपुर, जोधपुर, कोटा की 6 नगर निगम के चुनाव संभव नहीं हुए थे. राज्य चुनाव आयोग ने भी तीनों जगह के नगर निगम चुनाव की तारीख बढ़ाने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया था. आयोग के अधिवक्ता अरबी माथुर के प्रार्थना पत्र में हाईकोर्ट से पूर्व के 18 मार्च का आदेश को संशोधित करने और चुनाव की तारीख बढ़ाने के लिए आग्रह किया गया था. आयोग ने कहा था कि 3 मई तक लॉकडाउन होने के चलते सरकारी मशीनरी इस महामारी को नियंत्रण करने में लगी है.