राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश की 6 निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर, 20 जुलाई को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन

लॉकडाउन की वजह से जयपुर, जोधपुर और कोटा की 6 नगर निकाय में चुनाव नहीं हो पाया था. अब स्थिति सामान्य होने पर यहां चुनाव कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसके लिए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई को होगा.

jaipur news, civic elections, lockdown
प्रदेश की 6 निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर

By

Published : Jun 16, 2020, 10:01 AM IST

जयपुर. लॉकडाउन- 5.0 में छूट का दायरा बढ़ने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत और निकाय चुनाव समपन्न करने में जुट गया है. यही वजह है कि पंचायत चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी है. निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई को होगा.

प्रदेश की 6 निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर

कोरोना संक्रमण काल के बीच जिला निर्वाचन में मतदाता सूची अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है. निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन आगामी 27 जून को होगा. दावा और आक्षेप को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई रखी गई है. दावों और अक्षेपों के निस्तारण की अवधि 10 जुलाई तक होगी. पूरक सूचियों की तैयारी 17 जुलाई तक और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई को होगा.

बता दें कि कोरोना काल मे लागू लॉकडाउन से जयपुर, जोधपुर, कोटा की 6 नगर निगम के चुनाव संभव नहीं हुए थे. राज्य चुनाव आयोग ने भी तीनों जगह के नगर निगम चुनाव की तारीख बढ़ाने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया था. आयोग के अधिवक्ता अरबी माथुर के प्रार्थना पत्र में हाईकोर्ट से पूर्व के 18 मार्च का आदेश को संशोधित करने और चुनाव की तारीख बढ़ाने के लिए आग्रह किया गया था. आयोग ने कहा था कि 3 मई तक लॉकडाउन होने के चलते सरकारी मशीनरी इस महामारी को नियंत्रण करने में लगी है.

लॉकडाउन के बाद कुछ समय सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में भी लगेगा. ऐसे हालातों में अदालत के 18 मार्च के आदेश के अनुसार जोधपुर, जयपुर और कोटा नगर निगम के चुनाव संभव नहीं है. इसलिए अदालत राज्य चुनाव आयोग को इन 6 नगर निगम के चुनाव करवाने के लिए 31 अगस्त तक का समय दें. चुनाव आयोग के इस प्रथानपत्र पर हाई कोर्ट ने 31 अगस्त तक का समय दिया था.

यह भी पढ़ें-SPECIAL: अब नहीं झोंका जाएगा किसानों के आंखों में धूल, यहां होगी बीज के गुणवत्ता की जांच

दरअसल जयपुर नगर निगम बोर्ड 25 नवंबर को भंग हुआ था. वह दिसंबर में चुनाव होने थे परिसीमन के बाद जयपुर में 91 वार्ड से बढ़ाकर 150 कर दिए. चुनाव होते इससे पहले राज्य सरकार ने जयपुर, कोटा और जोधपुर में दो-दो नगर निगम बना दिए. फरवरी-मार्च में नए वार्डों का परिसीमन कर दिया गया. इसके तहत जयपुर ग्रेटर निगम में 150 वार्ड और हेरिटेज निगम में 100 वार्ड के अधिसूचना जारी की गई. 5 अप्रैल को चुनाव होते, लेकिन कोर्ट के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details