राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में समय से पहले गर्मी ने दी दस्तक, इस बार औसत से 4-5 डिग्री अधिक रहेगा तापमान - राजस्थान में गर्मी का मौसम शुरू

प्रदेश में गर्मी ने अभी से दस्तक दे दी है. आमतौर पर गर्मी के मौसम की शुरुआत मार्च माह में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार गर्मी की शुरुआत फरवरी से हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने इस बार तापमान औसत से 4 से 5 डिग्री अधिक रहने की संभावना जताई है.

Premature summer started in the state, राजस्थान में गर्मी का मौसम शुरू
प्रदेश में समय से पहले गर्मी ने दी दस्तक

By

Published : Feb 20, 2020, 11:07 AM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. प्रदेश में गर्मी के मौसम ने दस्तक भी दे दी है. आमतौर पर यहां गर्मी के मौसम की शुरुआत मार्च माह में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार प्रदेश में गर्मी की शुरुआत फरवरी में ही हो गई है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में इस बार औसत से 4 से 5 डिग्री अधिक तापमान रहेगा, जिससे आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा.

प्रदेश में समय से पहले गर्मी ने दी दस्तक

बता दें कि राजस्थान प्रदेश में केवल सुबह और देर शाम को हल्की ठंडी लगती है, लेकिन दोपहर में गर्मी के तेवर देखने को मिलते हैं. राजधानी जयपुर में पिछले 1 सप्ताह से दिन का तापमान 30 डिग्री के पार ही बना हुआ है और बुधवार को राजधानी के दिन के तापमान में एक डिग्री की उछाल भी देखने को मिली है.

वहीं राजधानी जयपुर के साथ ही प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है. बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. बुधवार को बाड़मेर के तापमान में 1 डिग्री की कमी तो देखने को मिली है, लेकिन बाड़मेर का तापमान अभी भी 35 डिग्री पर ही बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान बजट 2020 : विधानसभा पहुंची बजट की प्रतियां

रात के तापमान की बात की जाए तो, फलोदी शहर में बुधवार रात को सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. साथ ही मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार फलोदी में यह सीजन की सबसे गर्म रात रही है. बता दें कि फलोदी में रात का तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही राजधानी जयपुर में रात के तापमान 12 डिग्री के पार बना हुआ है, जिससे आमजन को रात को घरों में सर्दी के मौसम में अब पंखा चलाने की जरूरत भी आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details