जयपुर. राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में एक गर्भवती महिला के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. महिला ने द्रव्यवती नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया. महिला के सुसाइड करने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने महिला को द्रव्यवती नदी से बाहर निकाला.
बता दें, कि पुलिस महिला को अस्पताल लेकर गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. साथ ही महिला के सुसाइड करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ेंःराजधानी में 5वां पुलिसकर्मी मिला कोरोना पॉजिटिव, ड्यूटी के दौरान हुआ संक्रमित
पुलिस के मुताबिक श्याम नगर थाना इलाके में सुशीलपुरा के पास द्रव्यवती नदी में गर्भवती महिला ने कूदकर सुसाइड कर लिया, मामले की जानकारी मिलते ही पुरानी चुंगी पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान रामस्वरूप, देवेंद्र और लालाराम ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर महिला को बाहर निकालने का प्रयास किया मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, लेकिन किसी ने भी नदी में उतरने का साहस नहीं किया.
इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी रामस्वरूप नदी में उतरे और महिला को नदी से बाहर निकाला. इसके बाद वाहन की सहायता से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.