राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जनाना अस्पताल परिसर के बाहर फर्श पर गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म - आपातकाल स्थिति

जयपुर के जनाना अस्पताल परिसर के बाहर गुरुवार को गर्भवती महिला की डिलीवरी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आपातकालीन स्थिति के चलते गर्भवती प्रसव सहन नहीं कर सकी और जब तक स्ट्रेचर लाया गया, तब तक गर्भवती महिला बेसुध हो गई. इस दौरान बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जनाना अस्पताल परिसर, फर्श पर डिलीवरी, Jaipur News,
जयपुर के जनाना अस्पताल परिसर के बाहर फर्श पर गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म

By

Published : Sep 11, 2020, 4:48 PM IST

जयपुर. राजधानी में जनाना अस्पताल परिसर के बाहर गर्भवती महिला की डिलीवरी होने का मामला सामने आया है. इस दौरान बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इमरजेंसी केस होने के चलते गर्भवती महिला की डिलिवरी फर्श पर ही हो गई, हालांकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं.

पढ़ें:आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर उन्हें राहत दें: कलेक्टर

बताया जा रहा है कि जयपुर के जनाना अस्पताल में गुरुवार को एक प्रसव पीड़िता को अस्पताल लाया गया. लेकिन, आपातकाल स्थिति के चलते गर्भवती प्रसव सहन नहीं कर सकी और जब तक स्ट्रेचर लाया गया, तब तक गर्भवती महिला बेसुध हो गई. इसके बाद उसके साथ आए परिजनों और कुछ अन्य महिलाओं ने चद्दर का घेरा बनाकर डिलीवरी करवाई. इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जयपुर के जनाना अस्पताल परिसर के बाहर फर्श पर गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म

पढ़ें:चूरू: पंचायत चुनावों में BCMO को मिली अहम जिम्मेदारी

इस संबंध में जब जनाना अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की गई तो उन्होंने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इमरजेंसी केस होने के चलते फर्श पर डिलीवरी हुई थी. लेकिन, बाद में फौरन महिला को अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में किसी भी लापरवाही से भी इंकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details