जयपुर. प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र की पहल पर अब प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों में होने वाले समारोह में संविधान की प्रस्तावना और कर्तव्यों का भी वाचन होगा. राज्यपाल किस पहल की शुरुआत मंगलवार को अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से होगी. जहां खुद राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहेंगे.
दरअसल मंगलवार को अजमेर में विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि और समारोह के अध्यक्ष के रूप में राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद रहेंगे. इसी समारोह में राष्ट्रगान और कुलगीत के बाद संविधान की प्रस्तावना और कर्तव्यों का वाचन भी होगा. इस संबंध में कुलाधिपति कलराज मिश्र ने निर्देश जारी कर दिए गए हैं.