राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब विश्वविद्यालयों के समारोहों में होगा संविधान की प्रस्तावना और कर्तव्यों का वाचन - kalraj mishra latest news

प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अनुसार विश्वविद्यालय के समारोहों में संविधान की प्रस्तावना और कर्तव्यों का वाचन होना चाहिए. इस अनूठी पहल की शुरूआत अजमेर में विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह से होने जा रही है. इस समारोह में मिश्र बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले हैं.

जयपुर न्यूज, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, jaipur news, jaipur latest news, kalraj mishra latest news, कलराज मिश्र लेटेस्ट खबर
जयपुर न्यूज, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, jaipur news, jaipur latest news, kalraj mishra latest news, कलराज मिश्र लेटेस्ट खबर

By

Published : Dec 2, 2019, 8:13 PM IST

जयपुर. प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र की पहल पर अब प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों में होने वाले समारोह में संविधान की प्रस्तावना और कर्तव्यों का भी वाचन होगा. राज्यपाल किस पहल की शुरुआत मंगलवार को अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से होगी. जहां खुद राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहेंगे.

विश्वविद्यालय के समारोह में होगा संविधान की प्रस्तावना और कर्तव्यों का वाचन

दरअसल मंगलवार को अजमेर में विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि और समारोह के अध्यक्ष के रूप में राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद रहेंगे. इसी समारोह में राष्ट्रगान और कुलगीत के बाद संविधान की प्रस्तावना और कर्तव्यों का वाचन भी होगा. इस संबंध में कुलाधिपति कलराज मिश्र ने निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- शस्त्र अधिनियम में संशोधन पर बोले सतीश पूनिया, कहा- केंद्र ने व्यवहारिक रूप से आकलन कर ही लिया होगा निर्णय

राज्यपाल कलराज मिश्र के अनुसार विश्वविद्यालय में होने वाले समारोह में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्य का वाचन युवाओं में जागरूकता के लिए जरूरी है और विश्वविद्यालय में युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details