जयपुर. प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को इस सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं. पहले चरण में 33 जिला मुख्यालयों पर संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में इसी सत्र से पूर्व प्राथमिक कक्षाएं शुरू की जाएंगी. इसके बाद जल्दी ही ब्लॉक स्तर पर भी इसका विस्तार किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस सम्बंध में कहा कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम की अवधि 3 वर्ष की होगी. जिसमें 3 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. प्रत्येक खंड में विद्यार्थियों की संख्या 25 होगी तथा विद्यालयों के लिए शिक्षकों का चयन वर्तमान में कार्यरत लेवल-1 अध्यापकों में से वॉक इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.