जयपुर.मौसम विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे के अंतर्गत जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में प्री-मानसून की दस्तक को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 12 से अधिक जिलों के अंतर्गत येलो अलर्ट भी जारी किया है.
वहीं प्रदेश में शनिवार के तापमान की बात की जाए तो, सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर और चूरू में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इन दोनों ही शहरों में दिन का तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया. वहीं बीते 48 घंटों में प्रदेश के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इससे आमजन के पसीने भी छूट गए हैं.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट यह भी पढ़ें:आसमानी शोलों से तप रही मरूधरा, 13 जून के बाद होगी राहत की बारिश
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, हीट वेव के चलते आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभाग ने आगामी 24 घंटे यानी की आज शाम के बाद प्रदेश के जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में प्री-मानसून की दस्तक को लेकर चेतावनी जारी की है. प्री-मानसून की दस्तक के साथ आमजन को गर्मी से राहत भी मिलेगी और तापमान में आंशिक गिरावट देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें:Weather Forecast : राजस्थान में जल्द बरसेंगे सुकून के बदरा, जानें कहां होगी बारिश
वहीं मानसून की बात की जाए तो राजस्थान में इस बार मानसून अपने तय समय यानी 26 जून के आसपास दस्तक देगा. मौसम विभाग के अनुसार, 26 जून के आसपास राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाएगा और पिछले साल की तुलना में इस बार राजस्थान में बारिश अधिक होगी, जिससे आमजन को गर्मी की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उससे राहत मिलेगी.