जयपुर.प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां सक्रिय हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्री मानसून के मेघ मेहरबान हुए हैं. उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों के साथ ही पाली जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई है. बांसवाड़ा और उदयपुर जिले में एक दो-जगहों पर भी बारिश हुई है. बांसवाड़ा के ग्राही में 115 एमएम, सलूंबर उदयपुर में 111 एमएम, पाली में 19 एमएम और उदयपुर के सेवारी में 69 एमएम की बारिश दर्ज की गई ( rain in some parts of Rajasthan) है.
कर्नाटक में अटका मानसून मध्य महाराष्ट्र के कुछ भागों से आगे बढ़ गया है. आगामी 48 घंटों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दक्षिणी गुजरात के कुछ भागों में मांनसून के और आगे बढ़ने की संभावनाए हैं. इधर राजस्थान में मानसून का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को प्री मानसून की अच्छी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुछ जगह पर सूर्य देव की तपिश हावी रही है. वहीं जयपुर में शनिवार दिन भर और रविवार की सुबह से गर्मी का सितम हावी है. उमस से आमजन का हाल बेहाल है. सबसे अधिक तापमान धौलपुर में 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया (rain in some parts of Rajasthan ) गया है.
पढ़ें. Weather Report in Rajasthan : तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे, यहां मिली लोगों को राहत
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में सोमवार दोपहर तक मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भी संभावनाए हैं. बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों पर मौसम आगामी दिनों में मुख्यतः शुष्क बना रहने की संभावना है. वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में दोपहर के बाद कहीं-कहीं आंधी और डस्टस्टॉर्म की भी संभावना है.
भीलवाड़ा जिले में बीते एक पखवाड़े से तापमान बहुत ज्यादा था. जिले में दिन का तापमान 45-47 डिग्री पहुंच गया था. लेकिन शनिवार शाम से ही अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. शनिवार को जिले में तेज उमस थी लेकिन शाम को तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया था. वहीं आज प्री मानसून ने भी जिले में दस्तक दे दी है बता दें कि जिले के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र में कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बूंदाबांदी बरसात हुई है. इसी के साथ डूंगरपुर में भी ग्रामीणों को सीर्य देव की तपिश से राहत मिली है. बता दें कि जिले में भीषण गर्मी के बाद करीब डेढ़ घंटे तक तेज बारिश हुई है
अधिकतम तापमान.प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 44.6, अलवर में 44.5, जयपुर में 42.7, पिलानी में 44.9, सीकर में 41.5, कोटा में 42.7, बूंदी में 44.2, चित्तौड़गढ़ में 43.2, डबोक में 40.6 , बाड़मेर में 42.8 डिग्री , पाली में 40.4 , जैसलमेर में 42.5, जोधपुर में 41.2, फलौदी में 44 , बीकानेर में 43.6, चूरू में 44.9 , श्रीगंगानगर में 44.4, धौलपुर में 46, नागौर में 43.1 , टोंक में 43 , बारां में 43.3, डूंगरपुर में 41, हनुमानगढ़ में 44.3, जालौर में 41.9 , सिरोही में 40.2, सवाई माधोपुर में 42.9, करौली में 45.5, और बांसवाड़ा में 43 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.