राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में बिखरा ब्रज की होली का रंग - बरसाने की लठमार होली

जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में होली उत्सव मनाया गया. जहां कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जगदीश शर्मा ने गणेश वंदना से की.

जयपुर की खबर, pre holi celebration
गोविंद देवजी मंदिर में प्रस्तुति देते कलाकार

By

Published : Mar 4, 2020, 10:22 PM IST

जयपुर. शहर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में होली उत्सव के दूसरे दिन यानि बुधवार को करीब 100 कलाकारों ने फाग के रंग बिखेरे. साथ ही लोगों ने गोविंद देव जी के रचना झांकी के दर्शन किए.

100 कलाकारों ने बिखेरे फाग के रंग

कलाकारों ने फाग और होली के गीतों से गोविंददेवजी को रिझाया. इसके अलावा भवाई नृत्य और राधे नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जगदीश शर्मा ने गणेश वंदना से की.

इसके बाद 'कुंजन में रच्यो फाग', गोपाल राठौर ने 'फाग के महीने रंग रंगीली', कमल कांत कौशिक ने 'सांवरिया नंद किशोर, मेरी चुनरी पे रंग डार गयो', ईश्वर माथुर ने 'होली आई रंगीली', मोहन कुमार ने होली के गीत गाए.

गौरव जैन ने 'आज बिरज में होली रे रसिया', सीमा मिश्रा ने 'चंग बाज रहयो हर ओर', रूप सिंह शेखावत और उनके शिष्य आशीष मनोहर ने आकर्षक भवाई नृत्य और राधे नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुतियां दी. सोहन तंवर ने शेखावटी की ढप-चंग की होली, स्वाति गर्ग और मंजरी महाजन ने कथक की प्रस्तुति दी और अविनाश शर्मा ने राजस्थानी होली की प्रस्तुति दी.

पढ़ें:हमें यह जानकारी नहीं मिली कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना से ग्रसित लोगों की स्क्रीनिंग हुई या नहीं : रघु शर्मा

मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि 5 मार्च को बरसाने की लठमार होली खेली जाएगी. सरस ब्रजवासी, संजय रायजादा, मंजू शर्मा, समदर खान, परवीन मिर्जा, मुकेश वर्मा, आलोक भट्ट, कुंजबिहारी जाजू, मनीषा गुलियानी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. मुख्य आकर्षण बरसाने की लठमार होली होगी. 60 कलाकार बरसाने की लठमार होली प्रस्तुत करेंगे. इस बीच गोविंद देव जी को गुलाल की पोशाक धारण करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details