जयपुर. दीपावली से पूर्व होने वाले बिजली सप्लाई तंत्र के मेंटेनेंस का काम तय समय पर पूरा हो इसके लिए अब शहर में अधिकतर स्थानों पर शटडाउन के रूप में बिजली कटौती का दौर शुरू हो गया है. आलम यह है कि पूर्व में मंगलवार और शुक्रवार को ही जयपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर शट डाउन लिया जाना था लेकिन अब प्रतिदिन शहर के किसी ना किसी इलाके के फीडर पर शटडाउन लिया जा रहा है.
दरअसल, राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग की ओर से जारी एसओपी में भी शटडाउन को लेकर निर्देश डिस्कॉम को दे रखे हैं. इसके तहत शहरी फीडर पर निर्धारित शटडाउन मंगलवार और शुक्रवार के दिन ही किया जाना है. वहीं ग्रामीण फीडर पर निर्धारित शटडाउन बुधवार और शनिवार को करना तय किया गया है. आयोग ने औद्योगिक क्षेत्र में साप्ताहिक बंद के दिन के अलावा औद्योगिक फीडर में शटडाउन ना करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इमरजेंसी होने या फिर तकनीकी फाल्ट होने पर इन 2 दिन के अलावा भी शटडाउन किया जा सकता है।.