राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जेडीए वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखण्ड खरीदने के इच्छुक निवेशकों के साथ प्री-बिड मीटिंग - JDA Commissioner Gaurav Goel

जेडीए वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखंड खरीदने के इच्छुक निवेशकों के साथ गुरुवार को प्री-बिड वेबिनार मीटिंग आयोजित की गई. इस बैठक में निवेशकों ने अपने सुझाव रखे. वहीं जेडीसी ने निवेशकों को मौके पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. साथ ही जेडीए हरियाणा एवं पंजाब की तर्ज पर वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखण्डों के आवंटन के लिए पॉलिसी बनाएगा.

जेडीए वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखण्ड, निवेशकों के साथ प्री-बिड मीटिंग, jaipur news, Jaipur Development Authority
निवेशकों के साथ प्री-बिड मीटिंग

By

Published : Jul 23, 2020, 11:02 PM IST

जयपुर.जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में जेडीए के वरिष्ठ अधिकारियों और वेयर हाउस-लॉजिस्टिक्स भूखण्ड खरीदने के इच्छुक निवेशकों के साथ गुरुवार को चिंतन सभागार में प्री-बिड वेबिनार मीटिंग आयोजित की गई. वेबिनार में निवेशकों ने अपने अपने सुझाव और प्रस्ताव दिए.

बता दें कि, वेबिनार में निवेशकों ने वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखण्ड के लिए अलग से पॉलिसी बनाने, मूलभूत सुविधाएं विकसित करने, इकोलॉजिकल जोन में कृषि उत्पादों के साथ समस्त तरह के उत्पादों के वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखण्ड विकसित करने के सुझाव दिए. निवेशकों की सुविधानुसार भूखण्ड आवंटन करने के साथ सेटबैक, ग्राउण्ड कवरेज और अन्य नियमों का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए. जिससे भविष्य में निवेशकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. वही मीटिंग में जेडीसी ने निवेशकों को कहा कि, आप अपने सुझावों को लिखित में जेडीए के संबंधित अधिकारियों को दे सकते हैं.

निवेशकों के साथ प्री-बिड मीटिंग

वेबिनार में निवेशकों को जेडीसी गौरव गोयल ने आश्वासन दिया कि, जेडीए की ओर से मौके पर मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. जेडीए की ओर से जल्द ही वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखंडों के लिए अलग से पॉलिसी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि, जेडीए द्वारा निवेशकों की सुविधानुसार भूखण्ड विकसित किए जाएंगे और सभी नियमों को स्पष्ट रूप से निवेशकों को जानकारी दी जाएगी.

ये पढ़ें:राजस्थान सियासी संकट: विधायकों की बाड़ाबंदी का 11वां दिन, फोटो वीडियो बनाने पर लगी रोक

जेडीसी ने नई पहल करते हुए आयोजना शाखा के अधिकारियों को जल्द से जल्द नियमानुसार और निवेशकों की ओर से दिए गए प्रस्तावों और सुझावों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर वेयर हाउस और लॉजिस्टिक्स भूखण्डों के आवंटन के लिए पॉलिसी बनाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. वेबिनार में एनके गुप्ता बिल्डर्स एसोसिएशन अध्यक्ष, अशोक कुमार वर्मा, जयपुर वेयर हाउसिंग, एमेजन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details